hajipur news. भाई के साथ मारपीट में घायल युवक की मौत
लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की घटना, आरोपित भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में आपसी विवाद में दो सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट की घटना में जख्मी एक भाई की मौत हो गयी. वहीं, उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल बतायी गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम संजीत शुक्ल व सुभाष शुक्ल दो भाइयों में जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट की इस घटना में सुभाष और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस दौरान मौके पर जुटे लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल, लालगंज में भर्ती कराया गया. रविवार की सुबह गंभीर रूप से घायल सुभाष को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं उसकी पत्नी को इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल, पुलिस निरीक्षक कृष्णनंदन झा, लालगंज थनाध्यक्ष संतोष कुमार, एसआइ मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस के पहुंचते ही आरोपित संजीत शुक्ल घर से भाग निकला. पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना की जांच के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. वहीं परिजनों ने लालगंज रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले में लालगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि जलालपुर गांव में दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपित भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है