आपसी विवाद में युवक ने अपने तीन दोस्तों को गोली मार कर किया जख्मी, गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के समीप बुधवार को आपसी विवाद में एक युवक ने अपने तीन दोस्तों को गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:08 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के समीप बुधवार को आपसी विवाद में एक युवक ने अपने तीन दोस्तों को गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इमरजेंसी वार्ड में घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद ओटी में चिकित्सक नहीं रहने पर परिजनों ने हंगामा किया तथा घायलों को इलाज के लिए किसी नर्सिंग होम में लेकर चले गये. इसके अलावा घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार युसुफपुर माेहल्ला निवासी अभिषेक कुमार, साहिल कुमार, छोटू कुमार तथा लव कुमार आरएन कॉलेज के समीप आपस में बैठकर बातें कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. इसके बाद लव कुमार ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. गोली लगने से अभिषेक कुमार, छोटू कुमार तथा साहिल कुमार जख्मी हो गये. मौके पर जुटे लोगों की मदद से तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर परिजन और नगर थानाध्यक्ष राजेश शरण पुलिस टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की. वहीं इमरजेंसी वार्ड में मात्र एक डॉक्टर के तैनाती रहने पर लोग आक्रोशित हो गए. परिजन बाइक से ही तीनों घायलों को किसी नर्सिंग होम में ले गये. शहर में रामनवमी को लेकर जगह-जगह थी पुलिस तैनात शहर में राम नवमी पर्व को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी. इसके बाद भी शहर के बीच गोलीबारी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. रामनवमी पर्व को लेकर 450 से ज्यादा मजिस्ट्रेट, दो हजार से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी व जवान के अलावा पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया गया था. पुलिस की गश्ती टीम भी लगातार शहर के सभी मोहल्लों में लगातार गश्ती कर रही थी. इसके बावजूद हुई इस घटना ने पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिये हैं. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. क्या कहती है पुलिस दोस्तों के बीच आपसी विवाद में एक दोस्त ने ही तीन दोस्तों को गोली मार कर घायल कर दिया है. पुलिस ने आरोपित युवक लव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हर किशोर राय, एसपी

Next Article

Exit mobile version