हाजीपुर. सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर तथा दूसरे को चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल युवकों को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि परिजन उसे लेकर हाजीपुर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पांच बजे के करीब सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के टरमा मगरपाल गांव निवासी पूर्व मुखिया मुसाहिब महतो के 30 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा स्व जम्मू महतो के पुत्र सोहन कुमार घर के पास ही मठिया बांध के पास बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों वहां पहुंचे तथा राहुल एवं सोहन के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट का विरोध करने बाद एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर राहुल के सीने में गोली मार दी. वहीं दूसरे बदमाश ने सोहन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े. बताया गया कि लोगों को आते देख बदमाश मौके से फरार हो गये. मौके पर जुटे लोगों एवं परिजनों ने आनन-फानन में गंभीर स्थिति में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे राहुल कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया. युवक को सीने में बाई ओर एक गोली लगी है. वहीं पेट में भी जख्म के निशान देखे गए है. परिजन उसे शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. परिजनों ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर बीते दिनों गांव के लोगों के साथ युवक की बहस हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है