HAJIPUR NEWS : भोज खाने गये युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

HAJIPUR NEWS : नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र मुहल्ले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामभद्र निवासी मिजाज राम के 40 वर्षीय पुत्र दहाउर राम के रूप में हुई है. युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:14 PM
an image

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र मुहल्ले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामभद्र निवासी मिजाज राम के 40 वर्षीय पुत्र दहाउर राम के रूप में हुई है. युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची नगर थाने की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र मुहल्ले में बाढ़ के पानी में एक युवक का शव मिलने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. लोगों ने युवक की पहचान कर इसकी जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये. युवक को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से निकाल कर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दहाउर राम मंगलवार की शाम अपने गांव में एक श्राद्ध कर्म का भोज खाने के लिए गया था. भोज खाकर देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने काफी खोजबीन की थी. बुधवार की सुबह बाढ़ के पानी में उपलाता शव मिला है. बताया गया कि मृतक घर में पेंटिंग का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि रामभद्र मुहल्ले में एक युवक के डूबने से मौत की सूचना मिली थी. सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

बाढ़ के पानी में डूबे दूसरे युवक का मिला शव

बिदुपुर प्रखंड की चेचर पंचायत के गोकुलपुर दियारा में बीते मंगलवार को बाढ़पीड़ितों के बीच पॉलीथिन शिट्स वितरण के दौरान मची अफरातफरी के दौरान गंगा नदी में डूबे दूसरे युवक का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया. रामजन्म पासवान के पुत्र लल्ली पासवान का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मालूम हो कि बीते मंगलवार को बाढ़पीड़ितों के बीच प्रशासन की ओर से पॉलीथिन शीट्स का वितरण कराया जा रहा था. इस दौरान पीड़ितों की अत्यधिक भीड़ की वजह से वहां मची अफरातफरी के दौरान गोकुल दियारा निवासी रामानंद पासवान के पुत्र लालन पासवान तथा रामजन्म पासवान के पुत्र लाली कुमार गहरे पानी में डूब गये थे. दोनों के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया था. काफी खोजबीन के बाद बीते मंगलवार को लालन पासवान का शव बरामद कर लिया गया था. वहीं बुधवार की सुबह आठ बजे के करीब घटनास्थल से लगभग तीन सौ मीटर पूर्व दिशा में नदी में उपला रहे लल्ली पासवान के शव को बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version