19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरा पहला वोट देश के नाम कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को किया गया जागरूक

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर 70 प्रतिशत से अधिक करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देशन में बुधवार को जिले के 47 कॉलेजों में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेरा पहला वोट देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

हाजीपुर. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर 70 प्रतिशत से अधिक करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देशन में बुधवार को जिले के 47 कॉलेजों में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेरा पहला वोट देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी कॉलेजों में जिला स्तर से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. डीएम यशपाल मीणा स्वयं जमुनी लाल कॉलेज पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि युवा मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. युवा वोटर खुद तो वोट करें ही, साथ ही आसपास के पांच लोगों को भी वोट के लिए प्रेरित करें, ताकि जिले के सभी वोटर मतदान के दिन मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों, पदाधिकारियों और कर्मियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गयी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एक नायाब योजना लेकर आया है, जिसमें युवा वोटर वोट करने के बाद जब अपना तस्वीर जिला प्रशासन के गूगल पेज पर अपलोड कर सकते है. उनमें से 50 चिन्हित छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में गणतंत्र की पहली रोशनी वैशाली की धरती पर निकली थी. इसलिए मतदान प्रतिशत बढ़ाकर यहां के वोटर एक मिसाल पेश करें. ताकि इसका संदेश देश-विदेशों में जाए. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आनंद किशोर प्रसाद, कॉलेज इलेक्शन लिटरेसी क्लब के नोडल डॉ रजनीश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर भगवानपुर स्थित डॉ सी वी रमण विश्वविद्यालय प्रतिनियुक्त पदाधिकारी शिक्षा विभाग के एडीपीसी डॉ उदय कुमार उज्ज्वल की उपस्थिति में युवा मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए मतदान करने और आस-पास के लोगों से मतदान कराने की अपील की गयी. छात्र-छात्राओं ने मतदान करने और कराने का संकल्प लिया. एडीपीसी ने छात्रों को जिले के तीनों लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान की तिथि और मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र नहीं रहने की स्थिति में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार युवा अन्य पहचान पत्र का प्रयोग कर मतदान कर सकते है. कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर प्रो बसंत सिंह, सहायक कोषागार पदाधिकारी प्रशांत, डीन डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रो पंकज कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन, पीके सिंह, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे. इसके अलावा एमएसएम समता कॉलेज जंदाहा, राम शरण राय कॉलेज महनार सहित कुल 47 कॉलेजों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें