लोकतंत्र के आंगन में लोकतंत्र की खूबसूरती को निखारेंगे युवा मतदाता

लोकतंत्र के आंगन में इस बार युवाओं का जोश राजनीतिक धुरंधरों का होश उड़ा सकता है. जिले के हाजीपुर (सुरक्षित), वैशाली और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओं की संख्या करीब 12 लाख के आसपास है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:41 PM

इंट्रो : लोकतंत्र के आंगन में इस बार युवाओं का जोश राजनीतिक धुरंधरों का होश उड़ा सकता है. जिले के हाजीपुर (सुरक्षित), वैशाली और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओं की संख्या करीब 12 लाख के आसपास है. युवा मतदाताओं के कंधों पर काफी हद तक राजनीतिक धुरंधरों की जीत-हार का सारा दारोमदार टिका हुआ है. युवा मतदाताओं की बड़ी संख्याओं को देखते हुए उम्मीदवारों का फोकस इनको रिझाने पर ज्यादा है. वहीं जिला प्रशासन भी इस बार युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है. पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन ने टूर की योजना भी बनायी है.

हाजीपुर. लोकसभा चुनाव में युवाओं की बढ़ती भागीदारी व नई सोच के साथ युवा मतदाओं का बढ़ता जोश बड़े-बड़े राजनीतिक धुरंधरों का होश उड़ा सकता है. राजनीति के प्रति उनकी बदलती सोच व चुनाव में बढ़ती सक्रियता इस बार निर्णायक भूमिका निभा सकती है. जिले में युवा मतदाताओं की संख्या लगभग 11 लाख 96 हजार 359 है. यानि चुनाव में इनकी हिस्सेदारी करीब 45.9 प्रतिशत है. युवा मतदाताओं की यह संख्या यह बताने के लिए काफी हैं कि युवा मतदाता जिस ओर भी टर्न करेंगे, उधर की जीत सुनिश्चित होगी. शायद इसी वजह से राजनीतिक दल व उम्मीदवार युवाओं को रिझाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जिले में 2611173 लाख मतदाता हैं. युवा मतदाताओं की बात करें तो 18 से 39 आयु वर्ग के 1196359 मतदाता हैं. गौर करने की बात यह है कि इनमें 18 वर्ष की दहलीज पार कर पहली बार मतदान करने वाले 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 33048, 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 507893 तथा 30 से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 655418 है.

चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद धीरे-धीरे हाजीपुर, वैशाली और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के चेहरे भी स्पष्ट होने लगे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं की इतनी बड़ी हिस्सेदारी देख राजनीतिक धुरंधरों के भी होश फाख्ता हो रहे हैं. सभी इन्हें किसी तरह रिझाने के प्रयास में लगे हैं. हालांकि 21 वीं सदी के नई सोच वाले युवा मतदाताओं का रुझान किस ओर होगा यह तो भविष्य की आंचल में छिपा है, लेकिन चुनाव में इनकी बढ़ती सहभागिता देश की नई तस्वीर गढ़ सकती है.

किस विधानसभा क्षेत्र में किस उम्र के कितने युवा मतदाता

विधानसभा -18-19 -20-29 30-39 आयु वर्ग

हाजीपुर -4516 -64569 -84090

लालगंज -4872 -67100 -93019

वैशाली -5709 -73381 -87970

महुआ -3369 -60079 -71712

राजापाकर (सु.) -3444 -57486 -66090

राघोपुर -3751 -59862 -104638

महनार -3846 -63987 -74352

पातेपुर (सु.) -3541 -61429 -73547

कुल -33048 -507893 -655418

Next Article

Exit mobile version