hajipur news. गाड़ी साइड करने के विवाद में युवक को पीटा, बम फोड़ने का भी आरोप
बम फोड़ने के आरोपित को गांव वालों ने पकड़कर की पिटाई, पुलिस बम से हमला से कर रही इंकार, ग्रामीणों ने कहा- अवशेष मिला
हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव स्थित भट्ठी चौक जाने वाले मार्ग पर गाड़ी साइड करने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर इलाज करा रही है. मारपीट के दौरान बम से हमला करने एवं दो राउंड फायरिंग करने का आरोप एक घायल लगा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. हालांकि, पुलिस बम एवं फायरिंग की बात से इंकार कर रही है. इस संबंध में पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती घायल काजीपुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव निवासी दीपा पासवान के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक से हरौली जा रहा था. इसी दौरान घर से आधा किलोमीटर दूरी पर आठ दस लोगों ने बाइक रोक कर मारपीट की. मारपीट के दौरान एक बदमाश ने बम से हमला कर दिया है. बम के झटके से विकास कुमार घायल हो गया. बताया गया कि बम फटने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया तथा उसकी पिटाई करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार, एएसआइ मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर बदमाश विश्वजीत पांडे को लोगों की चंगुल से अपनी हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस घायल विकास कुमार को भी पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज करा रही है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शहवाजपुर गांव स्थित रैक प्वाइंट पर ट्रैक्टर साइड करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने दोनाें पक्ष के लोगों को समझा कर अलग कर दिया था. बताया गया कि घटना के बाद विकास अपने दोस्त गोरख सहनी को बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस ने मौके से फटा बम का सामान भी बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि शहवाजपुर गांव में गाड़ी साइड करने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर दाेनों पक्ष के दो घायल को पुलिस हिरासत में लेकर इलाज करा रही है. एक अन्य घायल का इलाज किसी नर्सिंग होम में चल रहा है. बम से हमला करने की बात गलत बतायी गयी है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है