हाजीपुर.
काजीपुर थाना की पुलिस ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के एकारा ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के पूर्वी पकड़ी गांव निवासी जगदीश ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र सुगंध ठाकुर के रूप में हुई है. मृतक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए एकारा गांव आया था. शव की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश कुमार पुलिस टीम के साथ माैके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया तथा घटना की सूचना परिजनों को दी. सुगंध ठाकुर बगल के गांव कोटवा निवासी अपने दोस्त के भतीजी के तिलक में शामिल होने के लिए काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा गांव आया था. आशंका जताई जा रही है कि देर रात वह रेलवे ट्रैक की तरफ शौच के लिए गया था, जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी थी. काफी देर तक समारोह में नहीं लौटने पर उसके दोस्त एवं अन्य लोगों ने खोजबीन की थी, लेकिन पता नहीं चलने पर गुरुवार को काजीपुर थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस युवक की तलाश कर रही थी. इसी दौरान शुक्रवार की सुबह लोगों की नजर ट्रैक के किनारे पड़े शव पर पड़ी. शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा इसकी जानकारी शव की पहचान करने के लिए परिजनों को दी. सदर अस्पताल पहुंच कर युवक की पहचान करते ही परिजनों में काेहराम मच गया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि एकारा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक बगल से एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पूर्व में दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है