14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. कपड़ा खरीदने हाजीपुर आ रहा युवक ट्रेन से गिरकर घायल

हाजीपुर-बछवारा रेलखंड के देसरी स्टेशन के पास स्थित ढाला के पास पैसेंजर ट्रेन से गिर कर हुआ घायल

हाजीपुर.

हाजीपुर-बछवारा रेलखंड के देसरी स्टेशन के पास स्थित ढाला के पास पैसेंजर ट्रेन से गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चलती ट्रेन से गिरने के कारण युवक को दोनों पैर कट गये. मौके पर जुटे लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल युवक समस्तीपुर जिले के मोहउद्दीनपुर थाना क्षेत्र के हेरी बाजार निवासी नवल पांडे का 19 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार बताया गया है.

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह दस बजे समस्तीपुर के हेरी बाजार निवासी कृष्ण कुमार छठ पर्व को लेकर कपड़ा खरीदने के लिए पैसेंजर ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर हाजीपुर आ रहा था. इसी दौरान देसरी रेलवे स्टेशन से आगे स्थित ढाला के पास उसके मोबाइल पर भाभी का फोन आया. फोन रिसिव करने के लिए जैसे ही उसने जेब से मोबाइल निकाला कि हाथ छूटने के कारण चलती ट्रेन से गिर गया. जिससे उसके दोनों पैर कट गया. खून से लथपथ युवक को छटपटाते देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद परिजन युवक को लेकर इलाज के लिए पीएमसीएच चले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें