13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. गंगा में दो नावों के टकराने से सवार युवक की डूबकर मौत

44 वर्षीय दीनबंधु साह जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी का था निवासी, कच्ची दरगाह से किराना दुकान का सामान लेकर लौट रहा था युवक

राघोपुर

. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर में गुरुवार की सुबह गंगा में दो नावों के आपस में टकराने से सवार एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक 44 वर्षीय दीनबंधु साह जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही रुस्तमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार दीनबंधु साह किराना दुकान चलाते हैं. गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे वह कच्ची दरगाह से किराना का सामान नाव पर लोड करके राघोपुर की तरफ आ जा रहे थे. इसी दौरान नावों की टक्कर हो गयी, जिससे दीनबंधु नदी में गिर गया. नाविकों ने काफी मशक्कत के बाद उसे नदी से बाहर निकाला. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. दीनबंधु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राघोपुर फतेहपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. दीनबंधु तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसे दो पुत्रियां व दो पुत्र हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

लापरवाही का आरोप

घटना के लिए ग्रामीणों ने नाविक को जिम्मेवार ठहराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि नाविक की लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई. साथ ही, ग्रामीणों ने रुस्तमपुर-कच्ची दरगाह पीपा पुल के निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर आक्रोश जताया है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर पीपा पुल का निर्माण समय पर करा दिया गया होता, तो आज यह घटना नहीं हाेती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें