hajipur news. स्नान के दौरान नारायणी नदी में डूबा युवक
लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक का मामला, घटना की सूचना पर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश में जुट गये
लालगंज
नगर
. लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को नारायणी नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक नदी के गहरे पानी में डूब गया. युवक के नदी में डूबते ही वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया. जब तक मौके पर जुटे लोग उसे बचाने का प्रयास करते, वह नदी के गहरे पानी में जा चुका था. इसकी सूचना लालगंज थाना की पुलिस और सीओ को दी गयी. नदी में युवक के डूबने की सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार और बीडीओ नीलम कुमारी मौके पर पहुंची. घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर भी मौके पर पहुंच गये और नदी में डूबे युवक की तलाश में जुट गये. शुक्रवार की शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था. नदी में डूबा युवक शहदुल्लाहपुर गांव के स्वर्गीय राजकुमार ठाकुर का 18 वर्षीय पुत्र रत्नेश कुमार बताया गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रत्नेश अपने साथियों के साथ खंजाहाचक घाट पर नारायणी नदी में स्नान के लिए आया था. नदी में स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गया. यह देख उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दी. घाट पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. थोड़ी देर में बीडीओ भी मौके पर पहुंच गयी. एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखाेर नदी में डूबे युवक की खोजबीन में जुट गये. समाचार लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूर्व उपमुखिया शशिभूषण कुमार, सुरेश पासवान, रंजीत कुमार यादव, टिंकू पासवान आदि ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है