हाजीपुर/सहदेई . सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के चकेयाज कृषि फार्म के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लाेगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए महनार सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची सहदेई थाना की पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम साढ़े चार बजे के करीब सहदेई थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर गांव निवासी शंकर भगत का 40 वर्षीय पुत्र भोला भगत अपने दो साथियों के साथ महनार की तरफ से घर लौट रहा था. इसी दौरान चकेयाज कृषि फार्म के पास सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने भोला को रोक कर उससे कुछ बात की. बताया जाता है कि इस दौरान उनके बीच नोंक-झाेंक होने लगी. इसी बीच एक बदमाश ने गोली चला दी. गोली भोला भगत के बायें पैर में जांघ के पास लगी. गोली मारने के बाद तीनों बदमाश महनार के तरफ भाग गये. बताया गया कि इस घटना के बाद भोला के दोनों साथी मौके से भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए महनार सीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने महनार सीएचसी पहुंच कर घायल से भी पूछताछ की. इसकी सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चकेयाज कृषि फार्म के पास एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी. जांच के दौरान पता चला है कि दो बाइक पर सवार छह युवकों की आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान हथियार छिना-झपटी में गोली चली है. मौके से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है