देसरी के युवक की पटना में सड़क हादसे में मौत
देसरी थाना क्षेत्र की देसरी पंचायत के चकमहमद गांव के एक युवक की मंगलवार को पटना के यारपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.
संवाददाता, देसरी देसरी थाना क्षेत्र की देसरी पंचायत के चकमहमद गांव के एक युवक की मंगलवार को पटना के यारपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव जैसे ही मृतक के घर पहुंचा कि शव देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. 24 वर्षीय कुमार गौरव देसरी चकमहमद निवासी सुरेंद्र सिंह का पुत्र था. गौरव घर पर ही रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था. गौरव हाल ही में अपने साथियों के साथ पुणे गया था. पुणे से ट्रेन से मंगलवार की अहले सुबह दानापुर आया था. वहां से टेंपो से हाजीपुर आ रहा था, ताकि सुबह में ही देसरी को जाने वाली सीधे ट्रेन पकड़ कर घर लौट सके. इसी दौरान यारपुर के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने टेंपो में धक्का मार दिया. इस घटना में टेंपो पर आगे बैठे गौरव की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठे अन्य चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गौरव की जेब में मिले आधार कार्ड से पटना पुलिस ने देसरी थाने को इसकी सूचना दी. देसरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. गौरव का शव पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को दोपहर बाद परिजन घर लेकर पहुंचे. उसके बाद गंगा किनारे चेचर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उसके पिता ने दी. गौरव दो भाइयों और एक बहन में बड़ा था. वह स्नातक की पढ़ाई पूरी कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसकी मां कुमारी रिना आंगनबाड़ी सेविका और पिता किसान हैं. उसकी मौत पर प्रमुख आनंद कुमार, जिला पार्षद मोहित पासवान, मुखिया आशा देवी, पूर्व मुखिया दिलीप सिंह, समाजसेवी अरुण सिंह, विमल सिंह, बलिंद्र सिंह, विजय राय समेत अन्य ने दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है