hajipur news. शराब बरामदगी में हिरासत में लिए गए युवक को पीआर बांड पर छोड़ा

बेलसर थाना का मामला, प्रारंभिक जांच में निर्दोष पाया गया युवक, मंगलवार को निर्दोष युवक को फंसाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने थाना पर किया था प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:27 PM

पटेढी बेलसर.

बेलसर थाना की पुलिस की कार्यशैली एक बार भी सवालों के घेरे में आ गयी है. इस बार बेलसर थाना की पुलिस पर शराब धंधेबाजों को बचाने के लिए एक निर्दोष युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज उसे हिरासत में लेने का आरोप लगा है. बीते मंगलवार को लोगों ने इसके विरोध में बेलसर थाना पर हंगामा किया. इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. एसपी के निर्देश पर बुधवार को हिरासत में लिये गये युवक को पीआर बांड पर थाना से छोड़ा गया. इस मामले में युवक प्रथम जांच रिपोर्ट में निर्दोष बताया गया है. मालूम हो कि बीते रविवार को बेलसर थाना की पुलिस ने मानपुरा गांव से तेल टैंकर में छिपा कर लाये गये विदेशी शराब को बरामद किया था. इस मामले में एसआई सुरेश साह प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने सनोज सिंह नामक युवक को हिरासत में ले लिया था. निर्दोष युवक को हिरासत में लेने से आक्रोशित लोगों ने बीते मंगलवार को बेलसर थाना पर जमकर हंगामा किया था. इसकी सूचना पर लालगंज एसडीपीओ मामले की जांच के लिए बेलसर पहुंचे थे. बताया जाता है कि बेलसर थानाध्यक्ष के द्वारा अग्रसारित की गयी पहली प्राथमिकी में तेल टैंकर के मालिक तथा चालक के साथ ही थाना क्षेत्र के करनेजी गांव निवासी पिंटू सिंह, अजय राय, सनोज सिंह तथा वैशाली थाना क्षेत्र के गुड्डू पासवान को आरोपित किया गया है. अग्रसारित एफआईआर प्रति में वैशाली थानाध्यक्ष ने केस के जांच का जिम्मा एसआई राहुल कुमार को दिया है. बताया गया है कि इसी केस के बदले गये एफआईआर में नामजद आरोपित के नामों में सनोज सिंह का नाम हटाकर अन्य दो व्यक्तियों के नाम को भी जोड़ दिया गया है.

इस संबंध में लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि प्रथम दृश्यता जांच में सनोज सिंह की संलिप्तता का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. इसके बाद उसे रिहा कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट एसपी को भेजी गयी है. इस मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version