11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. शराब खरीदने आया युवक गिरफ्तार, धंधेबाज फरार

महिसौर थाना क्षेत्र के मुर्तुजापुर गांव स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर आठ बोतल विदेशी शराब बरामद की

जंदाहा. महिसौर थाना क्षेत्र के मुर्तुजापुर गांव स्थित एक घर से पुलिस ने छापेमारी कर आठ बोतल विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही वहां शराब खरीदने आये एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान शराब धंधेबाज साड़ी के सहारे घर की छत से कूद कर भाग निकलने में सफल रहा. इस मामले में एसआई अवर निरीक्षक राजकुमार उरांव ने मुर्तुजापुर निवासी दीपक कुमार एवं सोनू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी में मुर्तुजापुर निवासी सोनू कुमार अपने घर से विदेशी शराब की खरीद-बिक्री करता है और और कुछ शराब खरीदने के लिए पहुंचे हुए हैं. इसकी सूचना मिलते ही वहां छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान सोनू कुमार के घर में प्रवेश करते ही पुलिस की नजर एक व्यक्ति एक पॉलीथिन में दूसरे व्यक्ति को दे रहे कुछ सामान पर पड़ी. पुलिस को देखते ही पॉलीथिन में रखा सामान छोड़कर दोनों ने छत से कूदकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि दूसरा भाग निकला. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान मुर्तुजापुर निवासी जगरनाथ साह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी. वहीं छत से कूद कर भागने वाले व्यक्ति की पहचान मुर्तुजापुर निवासी शैलेंद्र साह के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी. सोनू के घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने सीढी के पास से आठ बोतल विदेशी शराब को बरामद किया. पूछताछ के दौरान मौके से पकड़े गये दीपक ने पुलीिस को बताया कि वह सोनू से शराब खरीदने आया था. पुलिस ने पकड़े गये आरोपित को जेल भेज दिया. वहीं मौके से भाग निकले धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें