hajipur news. रॉकेट से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत
महनार प्रखंड के चमरहरा नयाटोला की घटना, दीपावली की रात पटाखा छोड़ने के दौरान रॉकेट से गले पर हो गया था जख्म
महनार
. महनार प्रखंड के चमरहरा नयाटोला में दीपावली की रात पटाखा से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक 23 वर्षीय ओमप्रकाश पासवान चमरहरा नयाटोला के सूरज पासवान का पुत्र था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार दीपावली की रात व परिवार के लोगों में साथ दीपावली का पर्व मना रहा था. पटाखा छोड़ने के दौरान एक रॉकेट से उसके गले पर जख्म हो गया था. पटाखा से घायल होने के बाद वह घर पर ही इलाज करा रहा था. रविवार को जब जख्म काफी बड़ा हो गया और तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे इलाज के लिए महनार सीएचसी ले गये. वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद जख्म की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर रेफर कर दिया. हाजीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.ओमप्रकाश दो भाइयों में बड़ा था तथा वह चमरहरा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर्मी के तौर पर कार्यरत था. इस घटना के बाद मृतक के पिता सूरज पासवान व मां धर्मशीला देवी सहित परिवार के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक का दाह संस्कार सोमवार को महनार गंगा नदी में किया गया. इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. वार्ड नंबर पांच के लोग बताते हैं कि ओमप्रकाश दीपावली की सुबह घर-घर से कचरा उठाव कर ले गया था. ओमप्रकाश लोगों से अपने मानदेय नही मिलने की भी बात कहता था. इस घटना पर पंचायत के समाजसेवी धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धीरू भाई, ई रामनरेश सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, मुखिया अशोक कुमार सिंह, सरपंच नीलेश सिंह आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है