Hajipur News : सहदेई में एनएच पर बाइक के धक्के से युवक की मौत

Hajipur News : देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में एनएच 322 पर मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक के धक्के से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक जितेंद्र कुमार सुल्तानपुर निवासी फेकन राय का पुत्र था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:39 PM
an image

हाजीपुर. देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में एनएच 322 पर मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक के धक्के से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक जितेंद्र कुमार सुल्तानपुर निवासी फेकन राय का पुत्र था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को जितेंद्र राय घर सामान लाने के लिए सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने जितेंद्र को धक्का मार दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर जुटे लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी विभा देवी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पंचायत की मुखिया जानकी देवी, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार राय, जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय, पेक्स अध्यक्ष बृजेश कुमार राय, प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी आदि ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिजन को मुआवजा देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version