करेंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

काजीपुर थाना क्षेत्र के घोसवर गांव में घर में लगे पानी का मोटर ठीक करने के दौरान करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 10:57 PM

हाजीपुर.

काजीपुर थाना क्षेत्र के घोसवर गांव में घर में लगे पानी का मोटर ठीक करने के दौरान करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक घोसवर गांव निवासी भोला दास का 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया गया है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि सदर अस्पताल से परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही लेकर घर चले गये. जानकारी के अनुसार काजीपुर थाना क्षेत्र के घोसवर गांव निवासी राहुल कुमार अपने घर में लगे पानी के मोटर को ठीक कर रहा था. इसी दौरान उसे करेंट का जोरदार झटका लगा और वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में परिजन युवक को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर लेकर चले गए.

शिक्षिका के गले से उचक्कों ने झपटा सोने की चेन : लालगंज नगर.

लालगंज थाना क्षेत्र के बेदौली चौक पर बाइक सवार दो उचक्कों ने एक शिक्षिका के गले सोने की चैन झपट ली. पीड़िता शाहदुल्लाहपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहदुल्लाहपुर में पदस्थापित है. शिक्षिका ने इसकी शिकायत लालगंज थाना की पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को दिये गये आवेदन में शिक्षिका कमालपुर गांव निवासी नाथू पंडित की पत्नी शबनम कुमारी ने आरोप लगाया है कि वह 27 जून को ऑटो से अपने स्कूल से लौट रही थी. जैसे ही वह वेदौली चौक पर अपने घर जाने के लिए उतरी कि पीछे से एक बाइक पर सवार दो उचक्कों ने उसके गले से सोने का चेन झपट लिया और लालगंज बाइपास की ओर भाग निकले. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शिक्षिका ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version