करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में काेहराम

गोरौल थाना क्षेत्र के चांदपुरा कला गांव में शुक्रवार अचानक टूटकर गिरे करेंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आ जाने के कारण एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:34 PM

गोरौल.

गोरौल थाना क्षेत्र के चांदपुरा कला गांव में शुक्रवार अचानक टूटकर गिरे करेंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आ जाने के कारण एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांदपुरा गांव निवासी देवानंद साह का 32 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ हनुमान के रूप में की गयी. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में बताया गया कि कृष्ण कुमार गांव में ही मुर्गा फार्म चलाता था. शुक्रवार को मुर्गा को खाना खिलाने के लिए घर से निकला था, उसी दौरान रास्ते में अचानक बिजली का तार टूटकर उसके शरीर पर गिर गया, जिससे उसका पूरा शरीर झुलस गया. अचेतावस्था में परिजनों ने उसे गोरौल पीएचसी में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि मृतक घर में कमाने वाला अकेला व्यक्ति था. पत्नी किरण देवी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक काे 10 वर्षीय पुत्र आदर्श एवं पांच वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी है. इस घटना के बाद मृतक के पिता बेसुध पड़े है. आने-जाने वालों को सरसरी निगाहों से देख रहे है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

आपसी विवाद में निर्माणाधीन घर को जेसीबी से तोड़ा : महुआ.

महुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत में दबंगों ने पूर्व के विवाद को लेकर जेसीबी से एक निर्माणाधीन घर को तोड़ दिया. विरोध करने पर घर बना रहे लोगों के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत के वार्ड नौ मोहज्जमा निवासी विंदेश्वर महतो तथा राजकुमार महतो अपने जमीन पर घर बना रहे थे. उसी दौरान शुक्रवार को गांव के एक दबंग व्यक्ति ने पूर्व के विवाद को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर दबंग व्यक्ति ने अज्ञात लोगों को बुलाकर मारपीट करने लगे तथा बाद में जेसीबी से निर्माणाधीन घर को तोड़ दिया. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को घटना की लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version