12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरौल में दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल, एक रेफर

वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के रुकमंजरी गांव में दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के रुकमंजरी गांव में दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गंगा चौक निवासी वासदेव गिरि के 26 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को पीएचसी गोरौल में भर्ती कराया. घायलों की पहचान गंगा चौक निवासी सुधीर साह के 23 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार तथा थाना क्षेत्र के बभनटोली गांव निवासी मो इजराइल के रूप में हुई है. पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर ने घायल दीपक कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 22 को जाम कर दिया है. मौके पर जुटी पुलिस आक्राेशित लोगों को समझाने में जुटी है. जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गंगा चौक निवासी गौतम कुमार बाइक से बाबाधाम का प्रसाद देने अपनी बहन के घर भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव गया था. वहां से लौटने के दौरान रुकमंजरी गांव के पास दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार गौतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को देकर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर घटना की सूचना पर घायलों के परिजन पीएचसी पहुंच गये. बताया गया कि घायल इजराइल का इलाज महुआ के एक अस्पताल में चल रहा है. वहीं दीपक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रुकमंजरी गांव में दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है. दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेज दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें