हाजीपुर. देसरी थाना क्षेत्र के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग स्थित गाजीपुर चौक के पास इ-रिक्सा पलटने से घायल एक युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक राजापाकर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी भुखलू राम का पुत्र हीरा राम है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. युवक की मौत की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह राजापाकर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी हीरा राम अपने घर से जंदाहा स्थित रिश्तेदार के घर ई-रिक्शा से जा रहा था. इसी दौरान गाजीपुर चौक के पास अचानक ई-रिक्सा अनियंत्रित होकर पलट गया. ई-रिक्सा पलटने से उसपर सवार युवक हीरा राम गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. बताया गया कि सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत से परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है