HAJIPUR NEWS : बिदुपुर में ईंट-पत्थर से कूच कर युवक की हत्या, शव को कुएं में फेंका

HAJIPUR NEWS : बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव में लापता किशोर का शव गांव के कुएं से बरामद किया गया. मृतक किशोर की पहचान रहिमापुर गांव निवासी अशोक सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. आक्रोशित लोगों ने शव को हाजीपुर-महनार मार्ग पर रजासन चौक के पास रखकर जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:34 PM

बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव में लापता किशोर का शव गांव के कुएं से बरामद किया गया. मृतक किशोर की पहचान रहिमापुर गांव निवासी अशोक सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. आक्रोशित लोगों ने शव को हाजीपुर-महनार मार्ग पर रजासन चौक के पास रखकर जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर शांत कराया तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार रहिमापुर गांव निवासी अभिषेक पिछले 24 घंटे से घर से लापता था. गुरुवार की सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर कुएं में उपलाते शव पर पड़ी, तो गांव में सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलते ही आसपास के काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया. शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के रजासन चौक के पास रखकर सड़क जाम कर दिया. लोगों ने सड़क पर बांस बल्ले लगाकर तथा टायर जला कर दो घंटे तक सड़क पर पूरी तरह आवागमन को ठप कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उग्र लोग आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग पर डटे थे. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मिलन सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि अंजन कुमार आदि के समझाने तथा पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को सड़क जाम से हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इस मामले में मृतक किशोर के पिता अशोक सिंह एवं अन्य लोगों ने अभिषेक कुमार की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. इस मामले में मृतक के पिता ने गांव के ही 10 लोगों को आरोपित करते हुए पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मालूम हो कि अभिषेक चोरी के एक मामले में तलब होने के बाद से लापता था, जिसका शव कुएं से बरामद किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि रहिमापुर गांव स्थित कुएं से एक किशोर का शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में मृतक के पिता ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version