19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajj Yatra 2023: हज यात्रियों के लिए हुए कई बड़े बदलाव, जायरीन अपने साथ ले जा सकेंगे इतना सामान…

Hajj Yatra 2023: इस साल हज यात्रियों के लिए कई बड़े बदलाव किए गए हैं. पिछली बार हज करने वाले जायरिनों ने कुछ शिकायत की थी जिसपर संज्ञान लिया गया और इसबार पुराने नियम बदल दिए गए. आप अपने साथ कितना सामान ले जा सकेंगे वो भी जानिए..

Hajj Yatra 2023: अगर आप हज यात्रा 2023 (hajj ki yatra) पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आपके लिए अहम जानकारी है. इस साल हजयात्रा पर जाने वाले जायरीनों को हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से ट्रॉली बैग नहीं दिया जायेगा. जायरीनों को खुद ही ट्रॉली बैग खरीदना होगा. हज कमेटी ने बैग की साइज, संख्या व वजन की जानकारी वेबसाइट पर दे दी है.

इस बार बदल गए नियम

पिछले साल हज कमेटी की ओर से हजयात्रा पर जाने वाले जायरीनों को दो ट्रॉली बैग दिये गये थे, जिसके लिए 10,600 रुपये लिये गये थे. लेकिन हजयात्रियों ने रकम की तुलना में बैग की क्वालिटी खराब होने की शिकायत की थी. इसके बाद हज कमेटी ने इस बार हजयात्रियों को खुद ही बैग खरीदने का निर्देश दिया है.

Also Read: बिहार: ‘फ्लाइट पकड़कर आ जायेंगे, पर स्कूल कहां है? गुजरात से वेतन उठाने वाली टीचर और हेडमास्टर की रिकॉर्डिंग..
दो ट्रॉली बैग व एक हैंड बैग की अनुमति

हज कमेटी ने इस बार एक कैंडिडेट को अपने साथ दो ट्रॉली व एक हैंड बैग ले जाने की अनुमति दी है. एक ट्रॉली बैग में जायरीन 20 किलो तक समान ले जा सकते हैं. इस तरह दो ट्रॉली बैग में 40 किलो तक समान ले जाने की अनुमति होगी. साथ ही एक हैंड बैग ले जाने की भी अनुमति होगी.

हैंड बैग के बारे में भी जानें

हैंड बैग में सात किलो तक समान लेकर जायरीन लेकर जा सकते हैं. ट्रॉली बैग का साइज टोटल 158 सेंटीमीटर तक होना चाहिए. वहीं, हैंड बैग का लेंथ 55 सेंटीमीटर, चौड़ाई 40 सेंटीमीटर औ हाइट 23 सेंटीमीटर तक होना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें