Loading election data...

पटना में युवक को घर से बुलाकर सरे राह दागी आधा दर्जन गोलियां, मौके पर ही मौत

अपराधियों ने बीच बाजार में एक युवक की गोली मार कर हत्या दी है. गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 9:54 AM

पटना. राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ एक बार फिर ऊपर की ओर जा रहा है. राजधानी से सटे दानापुर में बीती रात गोलीबारी हुई है. यहां अपराधियों ने बीच बाजार में एक युवक की गोली मार कर हत्या दी है. गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

जांच में जुटी पुलिस 

घटना के संबंध में मिल जानकारी के अनुसार पटना के दानापुर इलाके में एक युवक को अपराधियों ने घर से बुलाया. जब वो तय स्थान पर पहुंचा तो अपराधियों ने उसपर आधा दर्जन गोलियां दाग दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गोली मारने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों के मुताबिक सोनू छठ पूजा को लेकर फल का कारोबार करने की तैयारी में था. सोनू की हत्या को आपसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

सोनू पर दागी गयी छह गोलियां

पुलिस के अनुसार बीती रात अपराधियों ने दानापुर के रहने वाले सोनू उर्फ छोटका केसरिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. सोनू केसरिया दानापुर निवासी गुरुदेव साव का बेटा है. बताया जाता है कि सोनू को अपराधियों ने फोन करके घर से बाजार बुलाया था. सोनू जैसे ही बाजार पहुंचा, पहले से उसका इंतजार कर रहे अपराधियों ने उसपर ताबड़ तोड़ छह गोलियां फायर कर दी. मौके पर ही सोनू की मौत हो गयी. लोग जब तक कुछ समझते सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां से निकल भागे.

फल कारोबार शुरू करने की तैयारी में था सोनू

सरे बाजार हुई इस फायरिंग से लोग दहशत में आ गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. तत्काल पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सबसे पहले सोनू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद सोनू का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

सोनू का भी रहा है आपराधिक रिकार्ड, जेल से छूट करआया था

दानापुर के थानेदार कमलेश्वर प्रसाद कहते हैं कि सोनू की हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. इस संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि सोनू उर्फ छोटका केसरिया भी एक अपराधी रहा है. कई मामलों में जेल भी जा चुका है. कुछ दिनों पहले ही वह जेल से छूट कर आया था. पुलिस इन तमाम बिंदू पर विचार करते हुए जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करेगी.

Next Article

Exit mobile version