16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में ऑनलाइन हाजिरी में आधा दर्जन शिक्षक मिले अनुपस्थित, मांगा गया स्पष्टीकरण

बांका में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी में आधा दर्जन शिक्षक अनुपस्थित पाये गये है. इसका खुलासा ऑनलाइन हाजिरी के अनुश्रवण के क्रम में हुई है.

बांका: शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी में आधा दर्जन शिक्षक अनुपस्थित पाये गये है. इसका खुलासा ऑनलाइन हाजिरी के अनुश्रवण के क्रम में हुई है. इस बावत जिला शिक्षा पदाधिकारी सह स्थापना डीपीओ पवन कुमार ने सभी विद्यालय के संबंधित शिक्षकों को स्पष्टीकरण तलब करते हुए तीन दिन के अंदर इसका जवाब देने का निर्देश दिया है. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर वेतन कटौती के साथ अन्य अनुशासनिक कार्रवाई भी की जा सकती है.

इस विद्यालय के शिक्षक मिले गायब

गूगल मीट के निरीक्षण में प्रमुख रुप से अमरपुर प्रखंड के गोरगामा प्रोन्नत मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक मार्कण्डेय ओझा, बौंसी प्राथमिक विद्यालय पथरिया के सहायक शिक्षक शालीग्राम तुरी, बेलहर के कन्या प्राथमिक विद्यालय व बौंसी के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बाराहाट उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुआ के सहायक शिक्षक समीर कुमार, बौंसी उत्क्रमित उच्च विद्यालय झपनियां के सहायक शिक्षक सत्यप्रकाश झा अनुपस्थित पाये गये है.

इंटर स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कांग्रेसी नेता के पुत्र उत्तराखंड टीम में चयनित

वहीं, जिले के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा अब दूसरे राज्यों में भी उभर कर सामने आने लगा है. जहां जिले के खिलाड़ी अपने प्रतिभा के आधार पर चयनित होकर दूसरे राज्य की टीम में शामिल हो रहे है. इसी कड़ी में बाराहाट निवासी कांग्रेसी नेता सह अमरपुर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह का पुत्र कनिष्क सिंह अपनी खेल प्रतिभा के बल पर उत्तराखंड राज्य के अंडर 17 क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनायी है.

इनका चयन राज्यस्तरीय सेलेक्टर के द्वारा ऑलराउंडर खिलाड़ी के रुप में अंतिम 16 खिलाड़ी में हुआ है. मालूम हो कि आगामी 8 सितबंर को लखनऊ में आयोजित होने वाले इंटर स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता में कनिष्क हिस्सा लेंगे. जिसमें उत्तराखंड टीम का मुकाबला उत्तर प्रदेश की टीम के साथ होना है. जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनका पुत्र कनिष्क संत जॉर्जस कॉलेज मसूरी में एलेवन का छात्र है. इन्हें क्रिकेट खेल में शुरु से ही रुची रहा है. गर्व है कि बिहार के खिलाड़ी राज्य में भी परचम लहरा रहे है. उधर छात्र की इस सफलता पर खेल पदाधिकारी सह डीटीओ अशोक कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सदस्य शिव नारयाण झा, जिला बॉलीवॉल संघ के अध्यक्ष मनोज यादव, संजय झा, इंटक के विनय कापरी, जिला फुटवॉल संघ के सचिव संजीव कुमार सिन्हा आदि ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें