आधा बिहार कोरोना संक्रमण से मुक्त, पटना सहित 27 जिलों में नहीं मिले कोरोना के नये मरीज
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के 27 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये.
पटना . कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के 27 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये.
इधर सिर्फ 11 जिलों में 14 नये संक्रमित ही पाये गये हैं. पटना जिले में कोई कोरोना का मरीज नहीं मिला. कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में 103812 सैंपलों की जांच की गयी.
अब भी राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.63 प्रतिशत है. पिछले दो माह से बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. केवल कोरोना ही नहीं ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की गयी है.
दो केंद्रों को छोड़ सभी जगहों पर होगा वैक्सीनेशन
पटना जिले में दो केंद्रों आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय व केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा को छोड़ कर सभी जगहों पर मंगलवार को वैक्सीनेशन होगा. सोमवार को 34 हजार 464 लोगों को वैक्सीन दी गयी . राज्य के अन्य इलाकों में भी टीकाकरण अभियान जारी है.
Posted by Ashish Jha