Bihar Gold price: सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें बिहार में आज का रेट

बिहार की राजधानी पटना में आज 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47120 रुपये है. जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव (Bihar Gold price) 51400 रुपये तक रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 9:52 AM

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमत (Gold price in bihar) में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है. हालांकि, बिहार के पटना सर्राफा बाजार में सोने के भाव में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है. पटना में आज आज 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47120 रुपये है. जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 51400 रुपये रहा.

ये है खरे सोने की पहचान

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.

सोने के बारे में अहम जानकारियां

ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है, उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा रहता है

24 और 22 कैरेट गोल्ड में क्या फर्क होता है ?

बता दें कि 24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Next Article

Exit mobile version