गया. हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कहा है कि उनकी पार्टी महागठबंधन का अटूट हिस्सा है और कोई भी प्रलोभन हमें महागठबंधन से अलग नहीं कर सकता है. नीतीश कुमार जी से मैं कहना चाहता हूं कि वो कोई टेंशन न लें, 2024 और 2025 में हमसब मिलकर भाजपा को हराने का काम करेंगे. दरअसल संतोष मांझी का यह बयान पूर्णिया की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के लोग अभी जीतन राम मांझी को लोभ देकर महागठबंधन छोड़ने को कह रहे हैं.
नीतीश कुमार ने रैली में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि हम सबको एकजुट रहने की जरुरत है. भाजपा के लोग हमलोग को आपस में लड़ाने की साजिश रच रहे हैं. महागठबंधन में शामिल पार्टियों में फुट डालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, उनका यह प्रयास कभी भी सफल नहीं होने वाला है. अब महागठबंधन का कोई साथी इधर-उधर नहीं जानेवाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इसी आशंका पर सफाई देते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि मैं यही कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी नेतृत्व में सरकार मजबूती के साथ चल रही है. अगर वह ऐसा कर रहा है, तो मैं उन्हें यह साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे पीछे कोई भी लगा रहे, लेकिन हम नीतीश कुमार जी के साथ हैं और महागठबंधन के साथ है. हम लोग आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में साथ हैं और साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे.
संतोष सुमन ने कहा कि भाजपा की तरफ से पहले भी प्रयास किया गया है कि हमारी पार्टी को अपने साथ शामिल करवा लें, लेकिन हम लोग चट्टान की तरह मजबूती के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं और आगे भी रहेंगे. हम लोग जहां भी रहते हैं खुट्टा खोंस कर रहते हैं. संतोष सुमन ने कहा कि मुझे नीतीश कुमार के ऊपर विश्वास है उनके द्वारा किए गए कार्यों पर भी विश्वास है. इसलिए हमारे नेता जीतन राम मांझी का भी यह कहना है कि लोग नीतीश कुमार जी के साथ रहेंगे. नीतीश कुमार जी जहां रहेंगे वही हम लोग भी रहेंगे. जो सांप्रदायिक ताकतें हमें तोड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं, वो कभी सफल नहीं होंगे. इन सब चीजों से कुछ भी नहीं होने वाला है हमलोग चट्टान की तरह नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं.