बिहार में हम के नेता दानिश रिजवान गिरफ्तार, सुषमा मामले में हुई कार्रवाई, जानें पूरा मामला

बिहार में हम के नेता दानिश रिजवान को झारखंड पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. दानिश रिजवान पर रांची की चर्चित महिला सुषमा बड़ाईक पर गोली चलाने का आरोप है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2023 6:23 PM
an image

पटना. पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को झारखंड पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. दानिश रिजवान पर रांची की चर्चित महिला सुषमा बड़ाईक पर गोली चलाने का आरोप है. झारखंड पुलिस ने दानिश रिजवान को उस समय गिरफ्तार किया जब वे गुरुवार को एक केस की तारीख को लेकर आरा सिविल कोर्ट में गए थे. कोर्ट से बाहर निकलते ही पुलिस ने हम प्रवक्ता को धर दबोचा और टाउन थाना लेकर चली गई. पुलिस के अनुसार रांची पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएगी. फिलहाल पुलिस दानिश रिजवान को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए ले गई है.

सुषमा बड़ाईक पर गोली चलाने के आरोप में हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, झारखंड के रांची स्थित अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के समीप पिछले महीने13 दिसंबर 2022 को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सुषमा बड़ाईक को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपित हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को गिरफ्तार किया है. आरोपित आरा टाउन थाना के तरी मोहल्ला का निवासी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सूत्र की मदद से आरोपितों की पहचान करने में मदद मिली है. इसी मामले में रिजवान को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: सुशील मोदी के जन्मदिन पर पोस्टरवार, बिहार पॉलिटिक्स में BJP ने बताया TIGER, जानें पूरा मामला
हाईकोर्ट जानें के दौरान मारी गयी थी गोली

झारखंड पुलिस के अनुसार, 13 दिसंबर 2022 को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने सुषमा की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोली चलाई थी. अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. सुषमा को गोली लगते ही वह बाइक से गिर पड़ीं थीं. सुषमा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसे लेकर छह के खिलाफ शक जताते हुए प्राथमिकी कराई गई थी. अरगोड़ा पुलिस का कहना है सुषमा अपने घर से निकलकर हाईकोर्ट जा रही थीं. एक मामले में उनकी सुनवाई थी.

Exit mobile version