Bihar Politics: पटना में 18 जून को होगी हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जानिए किस बात पर होगी चर्चा

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में 18 जून को हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में होगी. वर्तमान घटनाक्रम को देखते हुए इस बैठक का निर्णय लिया गया है. बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 10:17 PM
an image

पटना. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष सुमन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद आगे की रणनीति के लिए हम पार्टी की ओर से आगामी 18 जून को पटना में राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में वर्तमान घटनाक्रम पर चर्चा होगी. इसमें आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. वहीं, मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा कि पार्टी और मजबूती से उभरकर आयेगी.

जदयू से आया था विलय का प्रस्ताव : डॉ संतोष सुमन

वहीं इससे पहले मंत्री पद से इस्तीफे के बाद हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी का अस्तित्व खतरे में था. अस्तित्व बचाने के लिए हम जंगल से निकल गये और शेर से बच गये. उन्होंने कहा कि जदयू की ओर से हम पार्टी को विलय करने का प्रस्ताव आया था, जिसे हमने अस्वीकार कर दिया. कहा कि जदयू और राजद अगर हम को पार्टी के रूप में नहीं मानते हैं तो वे महागठबंधन में कैसे रहेंगे. इस्तीफे की टाइमिंग को लेकर कहा कि कभी-कभी वक्त बिना बुलाये भी आ जाता है. एनडीए में जाने के सवाल पर कहा कि फिलहाल ऐसी कोई भी बात नहीं है. मगर, रास्ते में कौन कब, कहां मिल जाये, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. कहा कि वे महागठबंधन की रणनीति का वेट एंड वॉच करेंगे.

नीतीश पीएम बने, तेजस्वी में राज्य को लीड करने की क्षमता : डॉ संतोष सुमन

डॉ संतोष सुमन ने कहा कि उनकी चाहत है कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बने. नीतीश ने दलितों, अतिपिछड़ों के विकास के लिए काफी कुछ किया है. मेरे परिवार से उनका निजी संबंध है. उनका वे जीवनभर सम्मान करेंगे. अगर नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने की बात स्पष्ट हो जायेगी तो वे बिना किसी शर्त के समर्थन देंगे. एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे. कहा कि तेजस्वी में राज्य को लीड करने की क्षमता है. तेजस्वी संघर्ष कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Cabinet: 2500 बेड का होगा दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, खर्च होंगे 3115 करोड़ रुपये

Exit mobile version