पटना. दुराचार के आरोप में फंसे हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान पर जीतन राम मांझी ने सख्त कार्रवाई की है. हम पार्टी ने दानिश रिजवान को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. रविवार को हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की कोर कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई की घोषणा की है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास 12एम स्ट्रैंण्ड रोड पर हम पार्टी की आपात बैठक हुई. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए हम पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने कहा कि वर्तमान घटनाक्रम को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे डॉ दानिश रिजवान को सभी पदों से हटाने का निर्णय लिया है. वह अब हमारे पार्टी के किसी पद पर नहीं है.
श्यामसुंदर शरण ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की नयी सूची भी जारी कर दी है. नयी सूची में राजेश कुमार पांडे को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता, श्याम सुंदर शरण को पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता, ईं नंदलाल मांझी राष्ट्रीय प्रवक्ता, शंकर मांझी राष्ट्रीय प्रवक्ता, शतादरू राय राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूजा सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये गये.