चिराग के बाद मांझी ने BJP को दिया झटका, झारखंड की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
Bihar : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी हम हाल में ही चतरा में बैठक किए हैं और वहां पर हमने घोषणा किया है की 10 सीट पर हम लड़ने का प्रयास करेंगे.
झारखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. बीजेपी के सहयोगी लगातार अपने लिए सीट की मांग कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी ने पहले ही अपने सहयोगियों को साफ-साफ कह दिया है कि पार्टी झारखंड में जदयू और आजसू के अलावा किसी और के साथ गठबंधन नहीं करेगी. इसके बावजूद बिहार के सहयोगी दल भाजपा के साथ गठबंधन न होने की स्थिती में अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (र) के अध्यक्ष चिराग न सिर्फ अपनी पार्टी के लिए झारखंड में प्रचार कर रहे हैं बल्कि वो तो चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी झारखंड की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
BJP को झटका देंगे मांझी!
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी हम हाल में ही चतरा में बैठक किए हैं और वहां पर हमने घोषणा किया है कि 10 सीट पर हम लड़ने का प्रयास करेंगे. चूंकी हम एनडीए में है इसलिए चर्चा चल रही है जो सीट हमें मिलेगी उस सीट पर लड़ेंगे. अगर हमें सीट नहीं मिलेगी फिर भी हम चुनाव जरूर लड़ेंगे. बता दें कि बीजेपी ने पहले ही अपने सहयोगियों को साफ-साफ कह दिया है कि पार्टी झारखंड में जदयू और आजसू के अलावा किसी और के साथ गठबंधन नहीं करेगी. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि क्या हम झारखंड में चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी को झटका देने की तैयारी में है.
तेज प्रताप के चूहों को हमने खा लिया- जीतन राम मांझी
वहीं, केंद्रीय मंत्री ने तेज प्रताप के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मांझी जी के आवास से जो चूहा आता है वह हमारे फसलों को खराब कर देता है. इस पर उन्होंने कहा कि उनके यहां का चूहा हमारे यहां आता रहता था. इसलिए हम उसे खा गए. हम लोग चूहा खाने वाले हैं. अगर उनके पास और चूहा है तो भेज दीजिए.
रतन टाटा के निधन से पूरा देश दुखी
उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि रतन टाटा जी का निधन हुआ है उससे हम लोग दुखी हैं. हम क्या समूचे हिंदुस्तान के लोग दुखी हैं. हिंदुस्तान के अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में रतन टाटा का बहुत बड़ा योगदान रहा है, ऐसे उद्यमी के जाने से हम लोगों को धक्का जरूर लगा है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं उनकी आत्मा जहां भी रहे उसे शांति मिले.