पटना के गांधी मैदान में डेढ़ लाख स्क्वायर फुट में बना हैंगर, 25000 नवनियुक्त शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
पटना के गांधी मैदान में दो नवंबर को 25 हजार नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र देंगे. इसके लिए गांधी मैदान में सारी तैयारी पूरी हो गयी है.अब उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.
शिक्षकों के बैठने के लिए डेढ़ लाख स्क्वायर फुट में तीन हैंगर बनाये गये हैं. इसमें 30 हजार कुर्सियां लगायी गयी हैं. मैदान के पश्चिमी भाग में हैंगर का निर्माण हुआ है. वहीं 10 हजार स्क्वायर फुट में मुख्य मंच तैयार किया गया है.
मंगलवार को गांधी मैदान में हो रही तैयारी का शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा ने जायजा लिया. अपर मुख्य सचिव ने इसे लेकर कुछ आवश्यक निर्देश दिये. सुरक्षा के लिए 50 से अधिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ 500 से अधिक पुलिस बल लगाये गये हैं. बगैर पहचान पत्र के मैदान में प्रवेश नहीं मिलेगा.
शिक्षकों को बैठने के लिए बनाये गये तीन रॉ
अमित कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम एक घंटे का होगा. तीन से चार बजे तक कार्यक्रम रखा गया है. शिक्षकों के बैठने के लिए तीन रो बनाये गये हैं. ए, बी और सी रॉ में नवनियुक्त शिक्षकों को बैठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पटना जिले में नवनियुक्त शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र एक नवंबर तक दे दिया जायेगा. यही पत्र वो लेकर गांधी मैदान में आयेंगे.
अलग-अलग बनाये गये काउंटर
गांधी मैदान में 25 हजार नव नियुक्त शिक्षक आयेंगे. इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. शिक्षकों का गेट संख्या चार, पांच, सात व 10 से प्रवेश होगा. संबंधित प्रमंडल वाले हिस्से में साइनेज भी लगाये गये हैं. सूत्र ने बताया कि मैदान में पानी पीने के लिए वाटर एटीएम, टैंकर व जार की व्यवस्था की गयी है. इसलिए शिक्षकों को पानी की बोतल नहीं ले जाना है. 200 अस्थायी टॉयलेट बनाये गये हैं.
300 बसों का होगा प्रवेश
गांधी मैदान में पूर्वी हिस्से में 300 बसों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. बसों का प्रवेश गेट संख्या 10 से होगा. इसके अलावा शेष बसों को जेपी गंगा पथ के आसपास खड़ा किया जायेगा. शिक्षकों को लेकर 900 बसें पटना पहुंचेंगी.
शिक्षक नियुक्ति में सफल नियोजित शिक्षक भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पटना जिला से कार्यक्रम में चार हजार शिक्षक शामिल होंगे. इसके लिए पहले से ही तैयारी जारी है. सभी लोग अलग-अलग प्रशिक्षण स्थल से बस से गांधी मैदान पहुंचेंगे. सबसे पहले टारगेट रखा गया है कि जो प्रशिक्षण स्थल में हैं उनको बुलाना. नियोजित शिक्षक जो सफल हुए हैं वे भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. लेकिन पहले जो विभिन्न सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं, उनको लाने का लक्ष्य रखा गया है. आगे स्थिति के अनुसार फैसला लिया जायेगा.
पूरे बिहार से नौ सौ बसें पटना पहुंचेंगी. इनमें से 300 बसें गांधी मैदान में लगेंगी और बाकी बसों को गंगा पथ पर लगवाया जायेगा. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के कारण दो नवंबर को गांधी मैदान की ओर व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी. खाने-पीने की व्यवस्था संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी व संबंधित अधिकारियों को करनी है. दूर से आने वाले लोग खाना पैक करवा कर ला सकते हैं.