हनुमान जयंती: पटना के महावीर मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, रामनवमी पर बवाल के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट
हनुमान जयंती पर पटना के महावीर मंदिर में भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह की हजारों की संख्या में भक्त भगवान के दर्शन के लिए लाइन में खड़े दिख रहे हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और पुलिस के द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए हैं.
हनुमान जयंती पर पटना के महावीर मंदिर (Mahavir Mandir Patna) में भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह की हजारों की संख्या में भक्त भगवान के दर्शन के लिए लाइन में खड़े दिख रहे हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और पुलिस के द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए हैं. इसके अलावा पटना सिटी के जल्ला महावीर मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शहर में कई स्थानों पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है.
#WATCH | Patna's Shri Mahavir Mandir sees devotees in large numbers on Hanuman Jayanti pic.twitter.com/0S0CJSNsiS
— ANI (@ANI) April 6, 2023
सासाराम-बिहारशरीफ में अलर्ट
रामनवमी पर भड़की हिंसा के बाद सासाराम और बिहारशरीफ में हनुमान जयंती को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने बिहारशरीफ शहर में फ्लैग मार्च किया. यहां बता दें कि बिहारशरीफ में तीन बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है, जो शहर के घटनास्थल से लेकर जगह – जगह पर तैनात हैं. लोगों में भय समाप्त करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इस फ्लैग मार्च में आइटीबीपी, आरएएफ, एसएसबी, बीएमपी एवं जिला पुलिस बल की टुकड़ियां थीं. फ्लैग मार्च भरावपर से प्रारंभ होकर गगन दिवान, बाबा मणिराम अखाड़ा होते बिहार थाना में समाप्त हुआ. फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
Also Read: यूट्यूबर मनीष कश्यप की बढ़ी मुसीबत, NSA के तहत दर्ज हुआ केस, 19 अप्रैल तक बढाई गयी न्यायिक हिरासत
दुकान खोलने के समय में मिली एक घंटे की छूट
बिहारशरीफ में हिंसा का असर अब खत्म होता दिख रहा है. जिला प्रशासन ने बिहारशरीफ के सामान्य स्थिति को देखते हुए आगामी छह अप्रैल यानि कल से दुकानों को खोलने में थोड़ी और राहत दी है. जिलाधिकारी ने बताया कि कल से शहर की दुकानें अपराह्न तीन बजे तक खुली रहेगी. पहले दो बजे तक खोलने का आदेश था, जिसे विस्तारित कर तीन बजे किया गया है.