मुसलमान थे हनुमान जी, रोज पढ़ते थे नमाज, बेगूसराय में शिक्षक के दावे से मचा हड़कंप
Begusarai news : बेगूसराय के एक निजी स्कूल में एक मुस्लिम शिक्षक ने क्लास में पढ़ाने के दौरान ही हिंदूओं के आराध्य भगवान हनुमान जी को लेकर बेहद ही घटिया बयान दिया है.
समाज में शिक्षक का अहम किरदार होता है. वह बच्चों को पढ़ाने के साथ ही सही और गलत में फर्क समझाता है. उसके ऊपर बच्चों की मानसिकता का निर्माण करने के साथ ही समाज में कैसे सदभाव बढ़े इसकी जिम्मेदारी होती है. लेकिन तब क्या हो जब एक शिक्षक स्कूल में दूसरे धर्म के भगवान पर बेवजह की बयानबाजी कर क्लास में नफरत का माहौल पैदा करना शुरु कर दें. जी हां एक ऐसी ही खबर बिहार के बेगूसराय से सामनी आई है, जहां एक शिक्षक ने हिंदूओं के आराध्य भगवान हनुमान जी को लेकर बेहद ही घटिया बात कहा है.
हनुमान जी भी पढ़ते थे नमाज
बेगूसराय के एक निजी स्कूल में एक मुस्लिम शिक्षक ने क्लास में पढ़ाने के दौरान ही हिंदूओं के आराध्य भगवान हनुमान जी को लेकर बेहद ही घटिया बयान दिया है. उसने अपनी क्लास में पढ़ाई के दौरान हनुमान जी को मुस्लिम समुदाय का बता दिया. इतना ही नहीं बल्कि शिक्षक ने कहा कि हनुमान जी नमाज पढ़ते थे.
शिक्षक के दावे से मचा हड़कंप
बता दें कि शिक्षक के दावे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. बच्चों ने घर आकर यह सारी बात अपने माता-पिता को बतायी. इससे अभिभावक नाराज हो गये. और तुरंत स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ता देख शिक्षक ने माफी मांग ली. हालांकि शिक्षक के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया और स्कूल प्रबंधन ने भी शिक्षक को चेतावनी दी है.