दानापुर में मातम में बदल गयीं खुशियां, जयमाला में हर्ष फायरिंग, वार्ड पार्षद की पत्नी के सिर में लगी गोली, मौत
Bihar News सुल्तानपुर में छापेमारी कर दो पूर्व सैनिकों को हिरासत में लिया है. उसके पास से दो लाइसेंसी राइफल व पिस्टल व 165 गोलियां बरामद हुईं. पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में सोमवार की देर रात खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयीं, जब जयमाला के समय हर्ष फायरिंग में एक महिला के सिर में दो गोलियां लग गयीं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतका सन्नी देवी वार्ड पार्षद डॉ सुजीत कुमार की पत्नी हैं. जयमाला के समय दूल्हे-दुल्हन की ओर से स्टेज पर कई महिलाएं मौजूद थीं. जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन के गले में वरमाला डाली, दो पूर्व सैनिकों ने हर्ष फायरिंग कर दी और गोली सीधे सन्नी देवी के सिर में जा लगी.
गोली लगते ही वह स्टेज पर ही गिर गयीं. इसके बाद हर्ष फायरिंग करने वाले दोनों पूर्व सैनिक फरार हो गये. मौके पर मौजूद लोग महिला को इलाज के लिए राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल ले गये, जहां भर्ती नहीं किया गया. इसके बाद परिजन पाटलिपुत्र स्थित निजी अस्पताल में ले गये, जहां इलाज के दौरान दोपहर में महिला की मौत हो गयी. इधर, पुलिस ने दो पूर्व सैनिकों को हिरासत में लिया है, जिनके पास से लाइसेंसी हथियार बरामद हुए.
करीबी रिश्तेदार की बेटी की शादी में गयी थी महिला
घटना की सूचना पर देर रात पुलिस पहुंच कर शादी समारोह में हो रहे वीडियोग्राफी के फुटेज जब्त कर छानबीन करने में जुट गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद नया टोला व सुल्तानपुर में मातम पसरा गया. एएसपी सैयद इमरान मसूद व थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि सुल्तानपुर में छापेमारी कर दो पूर्व सैनिकों को हिरासत में लिया है. उसके पास से दो लाइसेंसी राइफल व पिस्टल व 165 गोलियां बरामद हुईं. पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
Posted by: Radheshyam Kushwaha