20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Sawan 2022 : बोल बम, सज गये शिवालय, कहीं हर दिन रुद्राभिषेक, तो कहीं भजन-कीर्तन, कांवर यात्रा शुरू

सावन को लेकर शहर के सभी शिव मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. हरेक जगह फूल-पत्तियों व अन्य सजावट का काम शुरू हो चुका है. हरेक मंदिरों में सुरक्षा, सजावट व अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. कहीं सावन के हरेक दिन रूद्राभिषेक, तो कहीं गंगा महाआरती, तो कहीं विभिन्न अनुष्ठान की तैयारी चल रही है.

भागलपुर. सावन को लेकर शहर के सभी शिव मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. हरेक जगह फूल-पत्तियों व अन्य सजावट का काम शुरू हो चुका है. हरेक मंदिरों में सुरक्षा, सजावट व अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. कहीं सावन के हरेक दिन रूद्राभिषेक, तो कहीं गंगा महाआरती, तो कहीं विभिन्न अनुष्ठान की तैयारी चल रही है.

सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन सजग

सुरक्षा को लेकर शहर के सभी मंदिर प्रबंधन सजग है. सुरक्षा के लिए बूढ़ानाथ व शिवशक्ति मंदिर की ओर से एसएसपी से मिल कर सुरक्षा बल की मांग की गयी है, ताकि किसी तरह की अनहोनी को रोका जा सके. वहीं मंदिरों में एहतियात के तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

बूढ़ानाथ में प्रतिदिन गंगा महाआरती

बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन रुद्राभिषेक व महाआरती का आयोजन होगा. सावन सोमवारी पर भजन-कीर्तन का आयोजन होगा. यहां पर सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ निगरानी के लिए कर्मचारी भी लगाये गये हैं.

शिवशक्ति मंदिर में तीसरी सोमवारी पर भजन संध्या

शिव शक्ति मंदिर के महंत अरुण बाबा ने बताया कि श्रद्धालुओं को पूजा करने में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए शिव सेवक भी लगाये गये हैं. यहां पर प्रत्येक सावन सोमवार को रुद्राभिषेक होगा. सावन की तीसरी सोमवारी को भजन संध्या का आयोजन होगा.

कुपेश्वरनाथ में होगा 33 दिनों तक होगा रुद्राभिषेक

कुपेश्वर नाथ मंदिर के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए मंदिर में महिलाओं से आभूषण नहीं पहन कर आने की अपील की है. यहां पर कांवर यज्ञ समिति की ओर से 11 पंडितों द्वारा गुरुवार से 33 दिन तक रुद्राभिषेक कराया जायेगा. इस बार 75 वां सावन समारोह होगा.

भूतनाथ में रुद्राभिषेक व शृंगार पूजन शुरू

साहेबगंज स्थित भूतनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर रुद्राभिषेक व शृंगार पूजन शुरू हो गया. यहां सावन में हरेक दिन शृंगार व रुद्राभिषेक पूजन होगा. इसे लेकर अमित कुमार, राहुल पचेरीवाला, शशि भारती आदि लगे हैं. शहर के अन्य शिवालयों दुग्धेश्वर नाथ, गोपेश्वर नाथ, मनसकामनानाथ आदि में भी सावन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

जलाभिषेक को लेकर आज उमड़ेंगे श्रद्धालु

नाथनगर. सावन में बाबा भोले को जलाभिषेक को लेकर आज यानी गुरुवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी. नाथनगर में सबसे ज्यादा भीड़ मनसकामनानाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे लेकर नाथनगर के मनसकामनानाथ, बम भोकरनाथ, भूथनाथ के अलावा रामपुरखुर्द, नूरपुर, श्रीरामपुर, चंपानगर सहित विभिन्न शिवालयों को रंगीन लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया गया है.

भक्तों में उत्साह

जहां सावन माह भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिये भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है.वहीं शिव मंदिरों के प्रबंधन द्वारा भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आज अहले सुबह से ही भक्तगण जल, फूल, बेलपत्र आदि लेकर मंदिर पहुंचें. भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये पूजा समिति व शांती समिति के सदस्य भी इलाके में भ्रमणशील रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें