Loading election data...

Bihar News: 323 पंचायतों में हर घर दस्तक अभियान की हुई शुरुआत, मोबाइल टीम घर-घर जाकर दे रही कोविड वैक्सीन

Bihar News जिले में पल्स पोलियो की तर्ज पर इस अभियान का संचालन किया जा रहा है. अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है. दुर्गम तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मोटरसाइकिल मोबाइल टीम कोविड टीकाकरण का काम कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2021 11:20 AM

Bihar News: गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की गयी. जिले में पल्स पोलियो की तर्ज पर इस अभियान का संचालन किया जा रहा है. अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है. दुर्गम तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मोटरसाइकिल मोबाइल टीम कोविड टीकाकरण का काम कर रही है. जिले के सभी 24 प्रखंडों में हर घर दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण कार्य किया जा रहा है.

यह अभियान 27 ​नवंबर तक चलेगा. इस दौरान सात दिवस तक टीकाकरण का काम किया जाना है. पूरे जिले की 323 पंचायतों के चिह्नित घरों के सदस्यों का टीकाकरण किया जाना है. किसी कारणवश छूटे तथा पर्व त्योहार पर आये प्रवासियों को कोविड टीकाकरण किया जा रहा है. लगभग 200 सुपरवाइजर की निगरानी में मोबाइल टीम द्वारा कोविड टीकाकरण कार्य किया जा रहा है. इस अभियान के लिए जिला में 562 मोबाइल टीम तैयार की गयी है. 18 नवंबर सहित 20, 22, 23, 25 व 27 नवंबर को यह अभियान चलाया जाना है.

मंगलवार को इस अभियान के तहत 85 फीसदी टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त किया गया है. जिला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया व विश्व स्वास्थ्य संगठन के लोग भी मंगलवार को उन क्षेत्रों का भ्रमण करते नजर आये, जहां कोविड टीकाकरण का प्रतिशत कम है. इस दौरान टीकाकरण से इन्कार करने वालों को कोविड संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए टीका लेने की सलाह दी गयी. टीम में शामिल अधिकारियों ने ग्रामीणों का कोविड संक्रमण से बचाव का एकमात्र रास्ता कोविड टीकाकरण बताया. इस दौरान कई लोगों ने टीकाकरण कराने के प्रति सहमति जतायी, जिसके बाद उनका टीकाकरण किया गया.

Also Read: Bihar News: परिवहन विभाग ने लागू की नयी व्यवस्था, अब आप घर बैठे ऑनलाइन जमा करें इ-चालान की राशि

जिले में अभियान के पहले दिन 31574 लोगों को लगा टीका

गया. मंगलवार से जिले में डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन 31574 लोगों को वैक्सीन दी गयी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 24 प्रखंड की 323 पंचायतों में हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. जिले में अब तक 2977012 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. यह अभियान 27 नवंबर तक चलाया जायेगा.

वहीं, मोहड़ा में 21 लोगों को वैक्सीन दी गयी. प्रखंड क्षेत्र की दरियापुर पंचायत के पदमौल गांव में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कजुर के कर्मचारियों द्वारा शिविर लगा कर कोरोना वैक्सीन ग्रामीणों को दी गयी. इसमें 21 लोगों को वैक्सीन दी गयी. वैक्सीन दे रही एएनएम रानी रीना कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक बालकृष्ण सिंह, अभिषेक कुमार, मरूना कुमारी व इमरान आलम मौजूद थे. इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version