Loading election data...

मुजफ्फरपुर में ‘हर-घर तिरंगा अभियान’ के तहत डाकघरों से तिरंगा की बिक्री शुरू, हर घर पर लहराएगा तिरंगा

राष्ट्रीय ध्वज के रचयिता स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की जयंती के अवसर पर जिले में दो अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी. इस दौरान 15 अगस्त तक जिला के सभी विभागों की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2022 12:20 PM

मुजफ्फरपुर: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर ‘हर-घर तिरंगा’ अभियान के तहत सोमवार से डाकघरों से तिरंगा की बिक्री शुरू हो गयी है. तिरंगा प्रधान डाकघर में ही मिलेगा. इसके लिए डाकघर में 300 तिरंगा भेजा गया है. इसे लोग अपने घर पर लगाने के लिए मात्र 25 रुपये में खरीद सकेंगे.

डाक विभाग निभा रही अहम भूमिका

अभियान के तहत डाक विभाग हर घर तिरंगा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. भारत सरकार द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत प्रत्येक प्रधान डाकघर में एक सेल्फी प्वाइंट राष्ट्र ध्वज एवं स्वतंत्रता संग्राम पर जारी डाक टिकटों तथा विशेष आवरणों के फिलेटली फ्रेम के साथ भी बनाया जायेगा. इंडिया पोस्ट और अमृत महोत्सव हैंडल को टैग करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करने के लिए उत्साहित किया जायेगा. डाककर्मियों द्वारा अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने और तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जायेगा.

पिंगली वेंकैया की जयंती पर शुरू हो रहा अभियान

बता दें कि राष्ट्रीय ध्वज के रचयिता स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की जयंती के अवसर पर जिले में दो अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी. इस दौरान 15 अगस्त तक जिला के सभी विभागों की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. साथ ही स्कूलों की प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया जाएगा.

गौरतलब है कि पिंगली वेंकैया का जन्म 2 अगस्त 1876 को वर्तमान आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के निकट भटलापेनुमारु नामक स्थान पर हुआ था. ऐसे में तिरंगा अभियान की शुरुआत भी इसी दिन से की जा रही है. देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को आंध्र प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया द्वारा डिजाइन किया गया था. वे महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित थे, और उनके कहने पर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया. केंद्र सरकार ने इस अभियान को इसी दिन से शुरुआत करने का कार्यक्रम बनाया है.

Next Article

Exit mobile version