Har Ghar Tiranga Campaign: पीएम मोदी ने बदल ली अपनी ‘डीपी’, क्या आपने देश के लिए उठाया ये कदम
Har Ghar Tiranga Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 91वीं मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया. जहां एक ओर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह को याद किया वहीं आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का भी जिक्र किया.
प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन का हिस्सा बनने तथा दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने का भी आग्रह किया था. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि इस आंदोलन का हिस्सा बनकर आप अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं या उसे अपने घर पर लगायें. तिरंगा हमें जोड़ता है, हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है. आगे प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कुछ कहा आइये देखते हैं इस वीडियो में…