Loading election data...

झारखंड से 50 हजार की इनामी हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा अरेस्ट, बिहार पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

महिला नक्सली रेणु कोड़ा बिहार के मुंगेर जिले के लवरियाताड़ थाना क्षेत्र के सराधी गांव की रहने वाली है. पुलिस ने उसे देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के चापरिया गांव स्थित एक घर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली पर सरकार द्वारा 50000 रुपये का इनाम घोषित था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2023 6:01 PM

देवघर, अजय यादव. बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार के जमुई जिले की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर नक्सली कमांडर सिदो कोड़ा व प्रवेश की सहयोगी रही हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा को झारखंड के देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के चापरिया गांव से गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली की गिरफ्तारी के क्रम में उसके पास से एक हथियार भी बरामद हुआ है. नक्सली रेणु पर 50 हजार का इनाम घोषित था. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

मुंगेर की रहने वाली है रेणु

महिला नक्सली रेणु कोड़ा बिहार के मुंगेर जिले के लवरियाताड़ थाना क्षेत्र के सराधी गांव की रहने वाली है. पुलिस ने उसे देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के चापरिया गांव स्थित एक घर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली पर सरकार द्वारा 50000 रुपये का इनाम घोषित था. उस पर लखीसराय, मुंगेर व जमुई जिले में दो दर्जन से अधिक नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. वह पूर्व में भाकपा माओवादी जोनल कमेटी की सचिव रह चुकी है. वह हार्डकोर नक्सली प्रवेश व सिदो की करीबी बताई जाती है.

रेणु पर लगभग 19 केस हैं दर्ज

रेणु पर मुंगेर, लखीसराय, जमुई जिले में कुल 19 केस दर्ज हैं. इनमें हत्या, लेवी, फिरौती, रंगदारी मांगने जैसा संगीन मामला शामिल है. इसके पहले वह भागलपुर जिले के सुल्तानगंज जोनल कमेटी की सचिव रह चुकी है. लखीसराय के सुंदर हॉल्ट ट्रेन पर हमला कर पुलिस जवानों के हथियार लूटने में इसने कमांडर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा कजरा कांड, झाझा रेलवे स्टेशन के जीआरपी कार्यालय पर हमला कर हथियार लूटने में भी यह शामिल रही है. इस छापामारी अभियान में जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना व चकाई थाना की पुलिस, एसटीएफ की टीम के अलावा महत्वपूर्ण सहयोग देवघर जिले के जसीडीह थाना के प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने दिया.

Also Read: Jharkhand News: पत्नी ने ही की थी अपने फौजी पति की बेरहमी से हत्या, प्रेमी समेत आरोपी पत्नी को जेल

Next Article

Exit mobile version