17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC Result : हार्डवेयर दुकानदार के बेटे ने BPSC में 5वां स्थान पाने के बाद UPSC में भी लहराया परचम

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया. इसमें बक्सर के सिद्धांत कुमार ने 114 वां स्थान हासिल किया है.

UPSC Result 2023 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में एक हार्डवेयर दुकानदार के बेटे सिद्धांत कुमार ने भी सफलता हासिल की है. उन्हें 114 वां रैंक प्राप्त हुआ है. सिद्धांत बिहार के बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरिया गांव के रहने वाले हैं.

पिता चलाते हैं हार्डवेयर की दुकान

सिद्धांत कुमार के पिता श्याम नंदन सिंह उर्फ झुनू सिंह पटना के कंकड़बाग में हार्डवेयर की एक दुकान चलाते है. यूपीएससी में सिद्धांत की सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. इतना ही नहीं गांव के लोग भी सिद्धांत की इस सफलता पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

BPSC में मिला था पांचवां रैंक

सिद्धान्त कुमार की आरंभिक शिक्षा पटना के पुनाईचक स्थित डी ए वी स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने केरल के कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद वो संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में लग गए थे, इसके पूर्व बिहार लोक सेवा आयोग की 66 वीं सिविल सेवा परीक्षा में 5 वां रैंक हासिल कर सहायक वाणिज्य कर आयुक्त के पद पर नियुक्त हुए. संघ लोक सेवा आयोग के वर्ष 2023 के अंतिम परिणाम में उनको 114 वां रैंक प्राप्त हुआ है.

गांव में खुशी का माहौल

मझरिया गांव में लोग सिद्धान्त के रिजल्ट की खुशी से उत्साहित होकर मंदिरों में मिठाइयां चढ़ाने और बांटने लगे. सिद्धांत कुमार के चाचा अजय कुमार सिंह, जो कोर्ट में सिरिस्तेदार के पद पर कार्यरत हैं, ने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार में कोई भी खुशी बड़ी होती है, प्रतिष्ठित परीक्षा में रैंक हासिल करना पूरे परिवार के लिए खुशी की बात है. पूरा परिवार भगवान और पूर्वजों के आशीर्वाद का जश्न मना रहा है.

Also Read : UPSC में औरंगाबाद के विरुपाक्ष विक्रम सिंह और डा. प्रेम प्रकाश ने लहराया परचम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें