नहीं बदले हरिहरनाथ मंदिर के नियम, बिना पूजा के लौटे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को बिना पूजा किये सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर से लौट गये. पटना से वैशाली जाने के क्रम में उनका हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम था, लेकिन मंदिर पहुंचने में हुई देर के कारण उन्हें बिना पूजा किये ही वहां से पारू के लिए विदा होना पड़ा.
हाजीपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को बिना पूजा किये सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर से लौट गये. पटना से वैशाली जाने के क्रम में उनका हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम था, लेकिन मंदिर पहुंचने में हुई देर के कारण उन्हें बिना पूजा किये ही वहां से पारू के लिए विदा होना पड़ा. दरअसल हरिहरनाथ मंदिर का पट दोपहर ठीक 12 बजे बंद हो जाता है. मंदिर प्रबंधन की ओर से इस नियम को सख्ती से लागू किया जाता है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करीब एक बजे मंदिर परिसर में पहुंचे. नड्डा के मंदिर पहुंचने के बाद कोशिशि की गयी कि पट खुलवाया जाये, लेकिन मंदिर प्रबंधन ने नियम बदलने से इनकार कर दिया.
चार घंटे लेट पहुंचे जनसभा स्थल
इधर, तय समय से लगभग चार घंटे देर से जनसभा को संबोधित करने पारू हाई स्कूल पहुंचे भाजपा अध्यक्ष ने लोगों को इंतजार करने के लिए आभार जताया. बताया जाता है कि कुहासे की वजह से उनकी फ्लाईट देर से पटना पहुंची. पटना से वो सोनपुर के रास्ते वैशाली आये. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के स्वागत के लिए जेपी सेतु बजरंग चौक से बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाने के रास्ते में जगह-जगह बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक हाथों में फूल-माला एवं भाजपा के झंडा लेकर खड़े थे.
बिना पूजा किए ही हरिहरनाथ मंदिर से लौटे जेपी नड्डा
दोपहर 12 बजे तक उनका मंदिर में इंतजार होता रहा, लेकिन जब 12 बजे तक नहीं पहुंचे तो नियम के अनुसार मंदिर का पट बंद कर दिया गया. भाजपा नेताओं ने बताया कि जेपी नड्डा का सुबह ही मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन फ्लाइट में देरी के कारण उन्हें पहुंचते-पहुंचते एक से भी अधिक हो गए. जब वे हरिहरनाथ मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे, तब तक पट बंद हो चुका था, जिसके चलते जेपी नड्डा पूजा अर्चना नहीं कर सके. इसके बाद वे तय कार्यक्रम के तहत सोनपुर से हाजीपुर होते हुए वैशाली की ओर निकल गये.