Rajya Sabha election 2020 : हरिवंश नारायण सिंह और रामनाथ ठाकुर होंगे जेडीयू के राज्यसभा उम्मीदवार

बिहार में पांच सीटों के लिए होगा राज्यसभा सदस्य का चुनाव, १३ मार्च है नामांकन की अंतिम तिथि

By Kaushal Kishor | March 12, 2020 11:38 AM

पटना : बिहार की पांच राज्यसभा सीटों पर होनेवाले चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपने कोटे की दो सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय कर लिये हैं. पार्टी ने हरिवंश नारायण सिंह और रामनाथ ठाकुर के नाम पर मुहर लगायी है. बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 13 मार्च तक है.

मुख्यमंत्री आवास में बुधवार को हुई बैठक में हरिवंश नारायण सिंह और रामनाथ ठाकुर के नाम पर मुहर लगी. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह समेत कई नेता मौजूद थे. मालूम हो कि बिहार विधानसभा में जेडीयू विधायकों के संख्या बल के मुताबिक दो सीटें ही होंगी. जबकि, जेडीयू के पास अभी तीन राज्यसभा सांसद हैं- हरिवंश नारायण सिंह, रामनाथ ठाकुर और कहकशां परवीन हैं. इन तीनों सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

Rajya sabha election 2020 : हरिवंश नारायण सिंह और रामनाथ ठाकुर होंगे जेडीयू के राज्यसभा उम्मीदवार 2

हरिवंश नारायण सिंह मौजूदा समय में राज्यसभा के उपसभापति हैं. हरिवंश नारायण सिंह को पार्टी द्वारा राज्यसभा नहीं भेजने की स्थिति में राज्यसभा के उपसभापति की कुर्सी पार्टी के हाथ से निकल जाती. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया गया है. इस साल के अंत में होनेवाले बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में अति पिछड़ा वोट बैंक पर भी जेडीयू की नजर है.

बिहार में राज्यसभा की रिक्त हो रही पांच सीटों के लिए चुनाव होना है. ऐसे में सदन के सदस्यों के अनुपात में एक सीट के लिए 41 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता पड़ेगी. जेडीयू के पास 70 हैं. वहीं, बीजेपी के पास 54 विधायक हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जेडीयू कोटे से दो और बीजेपी कोटे से एक नेता राज्यसभा में जायेंगे. अगर वोटिंग की नौबत आयी, तो एनडीए में शामिल बीजेपी और एलजेपी का समर्थन जेडीयू को मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version