Bihar: भोजपुरी गाने पर थिरकती डांसर की ओर राइफल घुमाकर हर्ष फायरिंग, टला बड़ा हादसा, वीडियो वायरल

खगड़िया में फिर एकबार हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां भोजपुरी गाने पर थिरकती एक डांसर के सामने ही एक युवक फायरिंग करने लगा. गोली डांसर को भी लग सकती थी. वो किसी तरह जान बचाकर भागी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 12:16 PM

Bihar News: खगड़िया में फिर एकबार हर्ष फायरिंग की घटना घटी है. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा गर्ल के ठुमके लग रहे थे और इसे देख रहा एक युवक इस कदर मदहोश हो चुका था कि उसे इसकी भनक भी नहीं होगी कि उसकी एक चूक से आर्केस्ट्रा गर्ल की मौत भी हो सकती थी.

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग

खगड़िया में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के गंगौर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए फायरिंग करने वाले युवक की खोजबीन में जुट गयी है. इस वीडियो में एक शख्स आर्केस्ट्रा डांसरों के डांस के बीच रायफल से फायरिंग कर रहा है.

वायरल वीडियो में फायरिंग

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्टेज पर नर्तकी डांस कर रही है. इस बीच सामने एक युवक राइफल लेकर नाचने लगता है और मदहोशी में खोकर वह गोली लोड करता है. कुछ लोग उसे रोकते हैं पर वो फायर कर देता है. फायरिंग के दौरान बंदूक की नाल नर्तकी की ओर ही है. थोड़ा ऊपर ही फायर होता है. लगातार फायरिंग से डांस कर रही आर्केस्ट्रा डांसर घबरा जाती है और पीछे भागती है.

Also Read: Bihar: हार्डकोर नक्सली बजरंगी कोड़ा गिरफ्तार, लखीसराय STF ने बालेश्वर कोड़ा के दामाद को बांका में दबोचा
भोजपुरी गाने पर रातभर झूमते रहे लोग

वायरल वीडियो बीते एक मार्च की रात जिले के सदर प्रखंड के गंगौर थाना अंतर्गत तेतराबाद चांदपुरा पंचायत के गंगिया गांव का बताया जा रहा है, जहां शादी थी. मौके पर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था. जिसमें स्थानीय युवा भोजपुरी गाने पर रातभर झूमते रहे. इस दौरान स्टेज के सामने हाथ में रायफल लेकर बैठा एक युवक बार बालाओं के ठुमके के साथ लगातार हर्ष फायरिंग करता रहा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस घटना से जुड़े वायरल वीडियो की कोई भी पुष्टि नहीं करता है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version