13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में गोवर्धन पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग, गौडाढ़ देख रहे तीन बच्चे गोली लगने से जख्मी

आरा में गोवर्धन पूजा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान तीन बच्चों को गोली के छर्रे लग गए. गोलीबारी की इस घटना में तीनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

आरा शहर में सोमवार की शाम गोवर्धन पूजा के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. हर्ष फायरिंग की इस वारदात में एक किशोर समेत तीन बच्चों को गोली का छर्रा लगा गया, जिससे तीनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल बच्चों को परिजन और स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायल बच्चों का इलाज चिकित्सक की देखरेख में चल रहा है. घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मोहल्ला निवासी सुनील पासवान का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, राजन साव का आठ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और धीरज कुमार का 12 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार शामिल है. इनमें से दो बच्चों के हाथ में गोली लगी है जो आरपार हो गयी है, जबकि एक के प्राइवेट पार्ट के पास गोली है. तीनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. फायरिंग की इस वारदात से सनसनी और भगदड़ मच गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत और एसआई चंदन कुमार भगत पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे. थानाध्यक्ष ने घायलों से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी ली. यह घटना शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर टोला मुहल्ले के नया रस्सी बगान की है.

गौडाढ़ देखने गए थे बच्चे

इस घटना की जानकारी देते हुए जख्मी बच्चे के पिता धीरज कुमार ने बताया कि ये सभी बच्चे गोवर्धन पूजा में आयोजित परंपरागत गौडाढ़ देखने के लिए रस्सी बगान स्थित मैदान में गए हुए थे. इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वहां हर्ष फायरिंग किया जाने लगा. जिसमें खड़ा होकर पुजा देख रहे इन बच्चों को गोली का छर्रा लग गया और वो जख्मी हो गए.

खतरे से बाहर तीनों बच्चों की स्थिति

वहीं अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में मौजूद ऑन ड्यूटी चिकित्सक डा. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जवाहर टोला के गोलू कुमार, अंकित कुमार और मोनू कुमार तीनों बच्चे गोली से जख्मी हालत में यहां आए है. इनमें गोलू कुमार और अंकित कुमार को गोली लगी है, वह आरपार हो गई है. मोनू कुमार को जो पेट के निचले हिस्से पास गोली लगी है. वह अंदर फंसी हुई है. उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि तीनों बच्चों की स्थिति अभी स्टेबल है.

Also Read: गोपालगंज में वर्चस्व को लेकर कई राउंड फायरिंग, बीच-बचाव करने आए उपसरपंच को लगी गोली

आरोपियों की कर ली गई है पहचान : एसपी

इस घटना के संबंध में एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी को लेकर टीम भी गठित कर दी गयी है. साथ ही छापेमारी की जा रही है. आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को बच्चे रस्सी बगान मोहल्ले में आयोजित गोवर्धन पूजा में गौडाढ़ देखने गये थे. तभी हर्ष फायरिंग के दौरान अंधाधुंध गोलीबारी की जाने लगी. उसमें तीनों बच्चों को गोली लग गयी. गोलू कुमार को दाहिने हाथ में गोली लगी है जो आर पार हो गई है. मोनू कुमार को गोली उसके प्राइवेट पार्ट्स के ऊपर लगी है जो अंदर फंसी हुई है. वहीं अंकित कुमार के बाएं हाथ में गोली लगी है, जो आर-पार होते बाएं तरफ के सीने को छूते हुए निकल गई है.

पूजा देख रहे थे, तभी चलने लगी गोली

जख्मी अंकित कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम तीनों रस्सी बागान मोहल्ले में गोवर्धन देख रहे थे. उसी दौरान किसी द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी. उसमें तीनों को गोली लग गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इधर, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर टोला निवासी के ही एक युवक द्वारा गोली चलाने की बात सामने आ रही है.

Also Read: सासाराम में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, एक किलोमीटर तक भागती रही पुलिस, एएसआई समेत तीन घायल

आरा से दीनानाथ मिश्र की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें