15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय व आरा में हर्ष फायरिंग, दूल्हे के चाचा समेत तीन को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में शादियों के दौरान हर्ष फायरिंग के मामले रोक के बावजूद बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को न तो प्रशासन का डर है और न ही परिजनों की चिंता. आये दिन हर्ष फायरिंग के दौरान लोगों के घयल होने और मारे जाने की खबरें आ रही है. पुलिस मुख्यालय निर्देश के बाबजूद बिहार में ऐसी घटना थमने का नाम नहीं ले रही है

पटना. बिहार में शादियों के दौरान हर्ष फायरिंग के मामले रोक के बावजूद बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को न तो प्रशासन का डर है और न ही परिजनों की चिंता. आये दिन हर्ष फायरिंग के दौरान लोगों के घयल होने और मारे जाने की खबरें आ रही है. पुलिस मुख्यालय निर्देश के बाबजूद बिहार में ऐसी घटना थमने का नाम नहीं ले रही है और लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला बेगूसराय और आरा शहर का है. दोनों जगहों पर हर्ष फायरिंग के दौरान लोगों के घायल होने की सूचना है.

फायरिंग में दूल्हे के चाचा समेत दो लोग घायल

बताया जाता है कि आरा जिले के नारायणपुर थाना के मुरादपुर गांव में शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दूल्हे के चाचा समेत दो लोग घायल हो गये हैं. दोनों को गोली लगी है. मौके पर मौजूद परिजन और स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां चिकित्सक की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है. इस हर्ष फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें एक शख्स के हाथों में पिस्टल देखा जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम की सूचना जैसे ही नारायणपुर थाना पुलिस को मिली, थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए.

फायरिंग के समय जयमाल करते दूल्हा-दुल्हन का बना रहे थे वीडियो 

पुलिस के अनुसार बुधवार शाम पवना थाना क्षेत्र के डीहरा गांव निवासी श्री भगवान शाह के बेटे की बारात नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी मुन्ना शाह के घर आयी थी. जहां बारात लगने के बाद जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान पवना थाना क्षेत्र के डिहरा गांव निवासी अयोध्या शाह के 45 वर्षीय पुत्र बिनोद शाह और उसी गांव का रहने वाला 20 वर्षीय मनोज कुमार गोली लगने से घायल हो गये. बिनोद शाह के दाहिने बांह में और मनोज कुमार को बायें कंधे में गोली लगी है. फायरिंग के समय दोनों लोग जयमाला करते दूल्हा-दुल्हन का वीडियो बना रहे थे.

गोली लगने से बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ा युवक

दूसरी ओर बेगूसराय में बुधवार की रात सांख महल गांव से बारात बेगूसराय के दरियापुर गांव पहुंची थी. जयमाला के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई. गोली लगने से युवक बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ा जिसके बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घायल युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सिकंदर शाह का पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गई है. गोली से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है.

चार साल के बच्चे को लगी गोली

एक अन्य मामले में बेगूसराय जिले में ही वीरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में गोली लगने से एक चार वर्षीय बच्चा घायल हो गया. घायल की पहचान बीरबल कुमार के पुत्र आदर्श कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पकड़ी हनुमान दूध समिति चौक के पास तीन अलग-अलग शादियों के डीजे बज रहे थे. इस बीच किसी ने अचानक हर्ष फायरिंग कर दी, जिसकी गोली सीधे जाकर बच्चे के दाहिने पैर के पिछले हिस्‍से में जा लगी और उसके पैर में छेद करते हुए बाहर निकल गई. इसके बाद बच्चे के परिजनों द्वारा आनन- फानन में उसका इलाज कराया गया. जिसके बाद अब बच्‍चे की हालत ठीक बताई जा रही है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें