बिहार में 60 वर्षीय दादी की शवयात्रा में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से 9 वर्षीय पोते की मौत
खुसरूपुर थाने के बड़ा हसनपुर गांव में गुरुवार को एक वृद्धा की शवयात्रा के दौरान हर्ष फायरिंग में उसके पोते की मौत हो गयी. मृतक दो बहन व भाई में इकलौता था. इस संबंध में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
खुसरूपुर. खुसरूपुर थाने के बड़ा हसनपुर गांव में गुरुवार को एक वृद्धा की शवयात्रा के दौरान हर्ष फायरिंग में उसके पोते की मौत हो गयी. मृतक दो बहन व भाई में इकलौता था. इस संबंध में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, बड़ा हसनपुर गांव में 60 वर्षीया कजुबा देवी का निधन हो गया था. गांव से उनकी शवयात्रा निकली. इस दौरान लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते व हर्ष फायरिंग करते जा रहे थे. बड़ा हसनपुर मोड़ के पास हर्ष फायरिंग में मृत कजुबा देवी के भतीजे सुबोध यादव के पुत्र गोलू कुमार (9 वर्ष) के दाहिने सीने में गोली लग गयी और वह वहीं पर गिर पड़ा.
इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में बच्चे को पास के ही एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के लिए एंबुलेंस में देरी होता देख खुसरूपुर थानाध्यक्ष चंद्रभानु ने पुलिस जीप में एनएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
उधर बच्चे की मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची खुसरूपुर थाने की टीम मामले की छानबीन में जुटी. इसकी सूचना जैसे ही पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को मिली, वह फौरन खुसरूपुर पहुंचे और घटना की छानबीन की.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि मृतक के परिजन की तरफ से अभी किसी आपसी रंजिश की बात सामने नहीं आयी है. घटना की हर बिंदु पर जांच की जा रही है. जिसके हाथ से गोली चली है, वह फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं, खुसरूपुर के थानध्यक्ष चंद्रभानु ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है.
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि, मृतक के परिजनों की तरफ से अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटेगी.
Posted by Ashish Jha