बिहार में शादी के दौरान जश्न में फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
Harsh Firing jn bhagalpur: गम्हरिया में एक शादी में हर्ष फायरिंग का मामले सामने आया हैं, जहां एक शादी समारोह के दौरान डीजे के धुन पर कुछ युवक पिस्टल से फायरिंग करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो गम्हरिया सदर पंचायत का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गम्हरिया में एक शादी में हर्ष फायरिंग का मामले सामने आया हैं, जहां एक शादी समारोह के दौरान डीजे के धुन पर कुछ युवक पिस्टल से फायरिंग करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो गम्हरिया सदर पंचायत का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वायरल वीडियो में डीजे पर बज रहे गाने पर कई युवक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान एक युवक पिस्टल से लहरा रहे है। इसके बाद दूसरा युवक पिस्टल लेता है, और गोली चलाता है,
बताया गया कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के भागवत चौक वार्ड सं दो निवासी विष्णुदेव साह की पुत्री का शादी बीते दो दिन पूर्व हुआ है. उसी दौरान डीजे के धुन पर कुछ युवक डांस कर रहे हैं. उसी मे से एक युवक तमंचा हाथ मे लेकर नाचते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ है.
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह युवक तमंचा हाथ मे लेकर लहराते हुए नाच रहा है जब पूरे बिहार में कोरोना कर्फ्यू लागू है और शादी समारोह में सिर्फ 20 लोगों की अनुमति है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है, ना ही किसी के चेहरे पर मास्क है.
सभी लोग जश्न में मग्न दिखाई पड़ रहा है और जमकर नाच-गाना कर रहा है. गम्हरिया में इससे कुछ महिने पहले भी पूर्व प्रमुख की बेटी की शादी में हर्ष फायरिग हुआ था, जिसमें बराती की और से आऐ एक लोगों को पैर में गोली लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
लेकिन पुलिस द्वारा मामलों में एक्शन तो लिया गया मगर ऐसे केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है. वायरल विडियो के बारे में जाँच कर तीव्र कार्रवाई की जाएगी.