14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hartalika teej 21 August 2020 : तीज व्रत को लेकर महिलाओं में उत्साह, नहाय-खाय के अवसर पर गंगाघाट पर उमड़ी व्रतियों की भीड़

hartalika teej 21 August 2020, timing, vrat vidhi, nahay khay : 21 अगस्त को होनेवाले तीज व्रत की तैयारी में सुहागिन महिलाएं जुट गयी हैं. गुरुवार को नहाय-खाय के अवसर पर गंगातट पर व्रतियों की भीड़ उमड़ी. भागलपुर के बरारी घाट पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने गंगा में पवित्र स्नान किया.

भागलपुर : 21 अगस्त को होनेवाले तीज व्रत की तैयारी में सुहागिन महिलाएं जुट गयी हैं. गुरुवार को नहाय-खाय के अवसर पर गंगातट पर व्रतियों की भीड़ उमड़ी. भागलपुर के बरारी घाट पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने गंगा में पवित्र स्नान किया. स्नान के बाद महिलाओं गौरी की पूजा की.

तीज का मुहूर्त

डॉ सदानंद झा ने बताया कि 21 अगस्त को दोपहर 2:13 बजे तृतीया तिथि का प्रवेश है और रात्रि 11:02 बजे समापन है. वहीं प्रातःकाल हरितालिका पूजा मुहूर्त 5:54 से 8:30 बजे तक है. प्रदोषकाल संध्या में पूजा का मुहूर्त 6:54 से 9:06 बजे तक है.

पार्वती ने किया था तीज व्रत

हरितालिका तीज व्रत में भगवान शिव, पार्वती व गणेजी जी की पूजा का विधान है. इसमें सुहागिन महिलाएं अपनी सुहाग की रक्षा के लिए एवं कुंवारी लड़कियां मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती है. ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि देवी पार्वती ने भाद्र शुक्ल पक्ष तृतीय हस्त नक्षत्र में तीज व्रत कर पति के रूप में भगवान शिव को प्राप्त किया था.

बाजार में रौनक

इधर, इसे लेकर बाजार से घर-आंगन में रौनक बढ़ गयी है. बाजार में खासकर कपड़े की दुकानों, श्रृंगार दुकानों व पूजन सामग्री की दुकानों पर सामान्य दिनों से दोगुनी भीड़ बढ़ गयी है. मुख्य सब्जी बाजार में बुधवार को 20 रुपये भिंडी, बैगन 30 रुपये किलो, बड़ी कोकरी 40 रुपये किलो, छोटी कोकरी 120 रुपये किलो व टमाटर 40 से 50 रुपये किलो तक बिके.

राजस्थानी लहठी व जरी वर्क वाली साड़ियों का क्रेज

तीज को लेकर बाजार में महिलाओं की चहल पहल बढ़ गयी है. साड़ी, सलवार सूट व सुहाग के सामानों की बिक्री बढ़ गयी है. शृंगार दुकानों पर महिलाएं राजस्थानी लहठी पसंद कर रही हैं. लहठी दुकानदार सिकंदर मनिहार ने बताया कि तीज व्रत को लेकर प्लेन चूड़ी पहली पसंद है. इसके अलावा जयपुरी बाला, कटिंग व फैंसी चूड़ी महिलाएं ज्यादा पसंद कर रही हैं. जयपुरी लहठी 200- 500 रु में उपलब्ध है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें